President Murmu Bhoomi Samman awarded to Surguja district in Chhattisgarh
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले ने देश भर में अपनी अलग पहचान बनाई है सरगुज़ा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा भूमि सम्मान से सम्मानित किया गया। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सरगुज़ा कलेक्टर कुंदन ने ये सम्मान हासिल किया। दरसअल, भूमि सम्मान 6 मानकों पर लागू किया गया था जिसमे सरगुज़ा ने सभी 6 मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए ये सम्मान हासिल किया है।
सरगुज़ा जिले के जमीन के रिकार्ड को ऑनलाइन करने में सरगुज़ा ने तो सफलता हासिल की ही है। साथ ही साथ मॉर्डन रिकार्ड रूम, ऑनलाइन दस्तावेजों की उपलब्धता, ऑनलाइन पेमेंट सर्विस, ई स्टाम्प की उपलब्धता, ऑनलाइन रूप में किसानों व आम जनो के दस्तावेजों की उपलब्धता में सरगुज़ा ने बेहतर मुकाम हासिल किया, जिसके लिए विज्ञान भवन दिल्ली में ये सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरगुज़ा कलेक्टर कुंदन कुमार को प्रदान किया। इधर किसानों का भी कहना है कि जमीन रिकार्ड के ऑनलाइन उपलब्धता से उन्हें काफी सहूलियत मिली है। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट