Amarjit Bhagat on Cabinet Expansion: साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूर्व मंत्री ने झुनझुना बजाते हुए कसा तंज, कहा- ‘इंतजार में दुबले हो रहे…’

Amarjit Bhagat on Cabinet Expansion: साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूर्व मंत्री ने झुनझुना बजाते हुए कसा तंज, कहा- 'इंतजार में दुबले हो रहे...'

  • Reported By: Rajesh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 03:11 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 03:15 PM IST

Amarjit Bhagat on Cabinet Expansion| Image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान
  • पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने झुनझुना लेकर बजाते हुए तंज कसा
  • हमारे मित्र राजेश मूणत, अजय चंद्राकर और अन्य को झुनझुना पकड़ा दिया है - अमरजीत भगत

Amarjit Bhagat on Cabinet Expansion: रायपुर। इन दिनों छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा चल रही है। सोशल मीडिया में संभावित मंत्रियों के नाम भी चल रहे हैं। ऐसी भी चर्चा है कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की मौजूदगी में 10 अप्रैल को नए मंत्री शपथ भी ले सकते हैं। इस पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने हाथों में झुनझुना लेकर बजाते हुए तंज कसा है कि, बीजेपी ने अपने नेताओं के हाथ में झुनझुना पकड़ा दिया है।

Read More: Anganwadi Workers Promotion: प्रमोशन नीति में आंगनबाड़ी सहायिकाओं की अनदेखी? पदोन्नति की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

अमरजीत भगत ने कहा कि, हमारे मित्र राजेश मूणत, अजय चंद्राकर और अन्य को झुनझुना पकड़ा दिया है। नितिन नबीन आएंगे उनके सामने भी झुनझुना बजाएंगे। मंत्रिमंडल के विस्तार और संभावित मंत्रियों के नाम की वायरल चिट्ठी को लेकर अमरजीत भगत ने कहा कि, मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं यह बीरबल की खिचड़ी हो गई है। भाजपा में जो हमारे मित्र हैं, उनसे पूछिए कि कैसे बीजेपी में बड़ों का पंख कुतरते हैं। चाहे अजय चंद्राकर हो, राजेश मूणत हो, रेणुका सिंह हो, उनसे पूछिए की कितना दर्द है। हमसे मिलते हैं तो चेहरे से दर्द छलक ही जाता है। हमारा कंधा तो हमेशा ही उपलब्ध है, सहारा देने, झप्पी देने। बीरबल की खिचड़ी पक जा रही और लोग इंतजार में दुबले हो रहे।

Read More: Durg Rape & Murder Case: दुर्ग दुष्कर्म और क़त्ल का मामला.. हत्यारे का केस लड़ने से वक़ीलों का इंकार.. यादव समाज का प्रदर्शन, की फांसी की मांग

अमरजीत भगत के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, यह सब सुर्खियां बटोरने की राजनीति है। मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अमरजीत भगत को चिंता करने की जरूरत नहीं है। कोई ना कोई बीजेपी का कार्यकर्ता ही मंत्री बनेगा। अमरजीत भगत को उनके ही समाज के आदिवासी नेता कवासी लखमा की चिंता करनी चाहिए। पार्टी ने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी मैंने 15 सालों जिम्मेदारी निभाई। हम पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता हैं, जो काम मिलता है उसे करते हैं।

इन दिनों छत्तीसगढ़ में किस राजनीतिक विषय पर चर्चा चल रही है?

इन दिनों साय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा चल रही है।

किस तारीख को नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है?

10 अप्रैल को नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की संभावना जताई जा रही है।

शपथ ग्रहण समारोह में किन बड़े नेताओं की चर्चा है?

भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की मौजूदगी की चर्चा है।

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर क्या तंज कसा?

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने झुनझुना बजाते हुए तंज कसा कि बीजेपी ने अपने नेताओं के हाथ में झुनझुना पकड़ा दिया है।