Shiv Dahariya Statement: ‘मुगालते में हैं अरुण साव, सत्ता के दम में चुनाव लड़ अनर्गल बात कर रहे..’ डिप्टी सीएम के बयान पर पूर्व मंत्री ने किया पलटवार
Shiv Dahariya Statement: 'मुगालते में हैं अरुण साव, सत्ता के दम में चुनाव लड़ अनर्गल बात कर रहे' डिप्टी सीएम के बयान पर पूर्व मंत्री ने किया पलटवार
Shiv Dahariya Statement
Shiv Dahariya Statement: रायपुर। देशभर में आज चौथे पर 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। आज यानी 13 मई को आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार , झारखंड, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर सीट पर मतदान जारी है। मध्यप्रदेश की भी 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं, 4 जून को मतो की गणना होगी। इधर छत्तीसगढ़ में मतदान पूर्ण होने के बाद भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है।
Read more: Jitu Patwari Cast his Vote: खुद बाइक चलाकर मतदान केंद्र पहुंचे पीसीसी चीफ, घर के नजदीक शासकीय स्कूल में डाला वोट
डिप्टी सीएम के 4 जून के बाद कांग्रेसी ढूंढे नहीं मिलेंगे वाले बयान पर कांग्रेस के दिग्गज बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वहीं अब साव के बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया का बयान सामने आया है। शिव डहरिया ने कहा, कि डिप्टी सीएम अरुण साव मुगालते में हैं। सत्ता के दम में चुनाव लड़ अनर्गल बात कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में BJP नेता धरातल में बात करें।

Facebook



