G20 meeting in Raipur: जी20 फ्रेमवर्क कार्य समूह की बैठक शुरू, बैठक में 65 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल
G20 meeting in Raipur जी20 मसौदा कार्य समूह की अंतिम दो दिवसीय बैठक आज यानि 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू हो गई है।
G20 Meeting In Raipur
रायपुर। भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत जी20 मसौदा कार्य समूह (एफडब्ल्यूजी) की चौथी और अंतिम दो दिवसीय बैठक आज यानि 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू हो गई है। नवा रायपुर के निजी होटल में बैठक चल रही है। इस बैठक में 65 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बैठक से पहले प्रतिनिधियों ने बोटिंग का मजा लिया फिर होटल में आयोजित योगा सत्र में शामिल हुए। भारत के वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना अध्यक्षता कर रही हैं। जी20 के सदस्य राष्ट्र, आमंत्रित देश सहित अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठन के प्रतिनिधि शामिल है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



