Husband Wife Fight: पत्नी के साथ हैवानियत! ऑफिस में कर रही थी काम… अचानक गुस्से में पहुंचा पति, सबके सामने कर दिया ये खौफनाक कांड

पत्नी के साथ हैवानियत! ऑफिस में कर रही थी काम...Husband Wife Fight: Brutality with wife! She was working in the office...

Husband Wife Fight: पत्नी के साथ हैवानियत! ऑफिस में कर रही थी काम… अचानक गुस्से में पहुंचा पति, सबके सामने कर दिया ये खौफनाक कांड

Husband Wife Fight | Image Source | IBC24


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: April 25, 2025 / 01:17 pm IST
Published Date: April 25, 2025 1:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नगर पालिका कार्यालय में सनसनीखेज वारदात,
  • ऑफिस में घुसे हमलावर ने की महिला कर्मचारी पर जानलेवा हमला,
  • गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार,

रायपुर: Husband Wife Fight:  राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद नगर पालिका कार्यालय में गुरुवार दोपहर एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी पर कार्यालय परिसर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता की पहचान तृप्ति मिश्रा के रूप में हुई है जो नगर पालिका कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं।

Read More : Jammu Kashmir Terrorist Fox Hole: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को मिली बड़ी सफलता, कुलगाम में आतंकी ठिकाना किया ध्वस्त, हथियार सहित अन्य जरूरी सामान जप्त

Husband Wife Fight:  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना उस समय हुई जब तृप्ति मिश्रा अपने डेस्क पर नियमित कार्य कर रही थीं। तभी उनका पूर्व पति दिनेश मिश्रा अचानक कार्यालय में दाखिल हुआ और टेबल पर रखे लोहे के सूजे से तृप्ति पर बेरहमी से हमला कर दिया। हमले में तृप्ति के सीने और पीठ पर गंभीर चोटें आईं जिसके चलते वह मौके पर ही बेहोश हो गईं।

 ⁠

Read More : Bandipora Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी

Husband Wife Fight:  कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने साहसिकता दिखाते हुए हमलावर को रोकने की कोशिश की जिससे और बड़ी अनहोनी टल गई। घटना की जानकारी मिलते ही तृप्ति की मां जो ग्राम कुरूद की निवासी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं तुरंत कार्यालय पहुंचीं। स्टाफ सदस्य लव मिश्रा ने उन्हें बताया कि तृप्ति को तत्काल उपचार हेतु सीएमओ की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) मंदिरहसौद ले जाया गया।

Read More : MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा फैसला, नरवाई जलाई तो नहीं मिलेगा किसान कल्याण योजना का लाभ

Husband Wife Fight:  प्राथमिक उपचार के बाद तृप्ति मिश्रा को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए रामकृष्ण अस्पताल, रायपुर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़िता के बयान के अनुसार आरोपी दिनेश मिश्रा ने उसे जान से मारने की नीयत से हमला किया। वहीं वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मंदिरहसौद थाना पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।