IBC24 News Operation Raavan: “आदिवासी बच्चों के नाम पर घोटाला शर्मनाक, हो कड़ी जांच”, ऑपरेशन रावण पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

IBC24 News Operation Raavan: "आदिवासी बच्चों के नाम पर घोटाला शर्मनाक, हो कड़ी जांच", ऑपरेशन रावण पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान Raipur News

IBC24 News Operation Raavan: “आदिवासी बच्चों के नाम पर घोटाला शर्मनाक, हो कड़ी जांच”, ऑपरेशन रावण पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

IBC24 News Operation Raavan/Image Source: IBC24


Reported By: Abhishek Soni,
Modified Date: July 16, 2025 / 06:55 pm IST
Published Date: July 16, 2025 5:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में 1500 करोड़ घोटाला,
  • IBC24 की तहकीकात ऑपरेशन रावण से बड़ा खुलासा,
  • ऑपरेशन रावण पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान,

रायपुर: IBC24 News Operation Raavan: छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जिलों में आश्रमों और छात्रावासों के नाम पर करोड़ों रुपये की सामग्री खरीद घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है। IBC24 न्यूज चैनल की विशेष जांच रिपोर्ट ‘ऑपरेशन रावण’ में इस कथित महाघोटाले को उजागर किया गया है जिसमें वर्ष 2020 से 2023 के बीच तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लगभग 1500 करोड़ रुपये की गड़बड़ियां सामने आई हैं।

Read More :  “13 लाख नहीं देख रहे, 10 हजार की चिंता”, एएसआई का रिश्वत डायलॉग वायरल, रिटायर्ड फौजी ने खोली पोल

IBC24 News Operation Raavan: घोटाले का फोकस उन सामग्रियों पर रहा जो आदिवासी बच्चों के लिए संचालित आश्रमों और हॉस्टलों में आपूर्ति होनी थीं। रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी मात्रा में ऐसी वस्तुओं की खरीददारी कागजों पर दर्शाई गई, जो वास्तव में सप्लाई ही नहीं की गईं। वहीं कई जगहों पर बेहद घटिया गुणवत्ता की सामग्री भारी कीमतों पर खरीदी गई। इस पूरे फर्जीवाड़े में नेता, अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। IBC24 की रिपोर्ट सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। सरकार ने मामले की जांच के संकेत दिए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

 ⁠

Read More : उलटे कपड़े पहन आश्रम में घूमता मिला नशे में धुत अधीक्षक, बीजेपी सांसद ने मौके पर ही कराया सस्पेंड, बालक छात्रावास निरीक्षण में खुली पोल

IBC24 News Operation Raavan: पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने भी इस खुलासे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा की यह एक बेहद गंभीर मामला है। आदिवासी बच्चों के नाम पर इस प्रकार का फर्जीवाड़ा न केवल नैतिक रूप से गलत है, बल्कि यह समाज और शासन व्यवस्था में जनता के भरोसे को भी चोट पहुंचाता है। मुझे पहले इस घोटाले की कोई जानकारी नहीं थी। इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सिंहदेव ने यह भी कहा कि पब्लिक के पैसे का इस तरह दुरुपयोग होना निंदनीय है और शासन को तत्काल इस दिशा में कदम उठाने चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।