Star Chhattisgarhiya Season 2: जल्द शुरू होने जा रहा IBC24 का सुपरहिट कार्यक्रम स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन 2, हर रविवार शाम 6 बजे देख सकेंगे आप
Star Chhattisgarhiya Season 2: जल्द शुरू होने जा रहा IBC24 का सुपरहिट कार्यक्रम स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन 2, हर रविवार शाम 6 बजे देख सकेंगे आप
Star Chhattisgarhiya Season 2
Star Chhattisgarhiya Season 2: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का नंबर-1 न्यूज चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ अपने अन्य कार्यक्रमों के लिए भी जाना जाता है। IBC24 में यूं तो धर्म, सिनेमा से लेकर खेल जगत की खबरों से लोगों को रूबरू कराया जाता ही है। वहीं, त्योहारी सीजन में भी लोगों को घर बैठे मनोरंजन के लिए खास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में अब एक बार फिर IBC24 का सुपरहिट कार्यक्रम स्टार छत्तीसगढ़िया का सीजन 2 शुरू होने जा रहा है।
Read More: Patrata App: सरकारी योजनाओं के लिए आप पात्र हैं या नहीं? ये एप बताएगा आपकी पात्रता
बता दें कि इस कार्यक्रम को आप हर रविवार शाम 6 बजे देख सकेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम आपको छत्तीसगढ़ के ऐसी प्रतिभा से रुबरु कराएंगे, जिन्होंने एक मुकाम हासिल किया है और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। स्टार छत्तीसगढ़िया सीजन 2 में भी आप ऐसी प्रतिभाओं से रुबरु होगें। तो अब तैयार हो जाइए हर हफ्ते इस शो में एंकर श्रवण तंबोली के साथ अपने छत्तीसगढ़िया स्टार से मिलने के लिए।

Facebook



