IBC24 Swarna Sharda Scholarship कार्यक्रम कल, CM विष्णु देव साय के हाथों प्रदेश के 33 जिलों की टॉपर बेटियों को मिलेगा सम्मान
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: हर साल की भांति इस बार भी स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश की टॉपर बेटियों का सम्मान करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में टॉप करने वाली बेटी और उसके स्कूल को भी सम्मानित किया जाएगा।
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025
- प्रदेश के 33 जिलों की 12वीं में टॉपर बेटियों का सम्मान
- प्रदेश में टॉप करने वाली बेटी और उसके स्कूल को भी सम्मान
- IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2025 देखिए 16 अगस्त सुबह 11 बजे से
रायपुर: IBC24 swarna sharda scholarship, छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 अपनी सामाजिक सहभागिता की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रदेश के 33 जिलों की 12वीं में टॉपर बेटियों का सम्मान करने जा रहा है। हर साल की भांति इस बार भी स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश की टॉपर बेटियों का सम्मान करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में टॉप करने वाली बेटी और उसके स्कूल को भी सम्मानित किया जाएगा।
IBC24 swarna sharda scholarship, आपको बता दें कि यह कार्यक्रम IBC24 न्यूज द्वारा होटल बेबीलोन कैपिटल रायपुर में आयोजित किया जाएगा। जिसका प्रसारण आप IBC24 के तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यूट्यूब चैनल पर सीधा देख सकते हैं।
IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2025- रायपुर, देखिए 16 अगस्त सुबह 11 बजे से…#SwarnaShardaScholarship2025 #Raipur #CGNews #Chhattisgarh @RaipurDistrict pic.twitter.com/DuFuLHLCER
— IBC24 News (@IBC24News) August 13, 2025

Facebook



