CG IPS Transfer Order 2024: दो भापुसे अफसरों का तबादला.. वरिष्ठ IPS हिमांशु गुप्ता बने जेल महानिदेशक, राजेश मिश्रा PHQ ओएसडी..
IPS Himanshu Gupta becomes Jail Director General
IPS Himanshu Gupta becomes Jail Director General: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दो वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों का तबादला आदेश जारी करते हुए उन्हें नए पदों पर पदस्थापित किया है। इस आदेश में आईपीएस हिमांशु गुप्ता और राजेश कुमार मिश्रा प्रभावित हुए हैं।
CG IPS Transfer Order 2024
Read More: शांति बनाए रखने के वास्ते सशस्त्र बलों को युद्ध के लिए तैयार रहने की जरूरत: राजनाथ सिंह
IPS Himanshu Gupta becomes Jail Director General : जारी आदेश के मुताबिक़ हिमांशु गुप्ता को महानिदेशक, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं के पद पर पदस्थ किया गया है। इसी तरह राजेश कुमार मिश्रा को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ तथा संचालक, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।


Facebook



