सदन में गूंजा आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट की सप्लाई का मुद्दा, सोयाबीन और मूंगफली में फफूंद लगी होने की शिकायत

Issue of supply of ready to eat in chhattisgarh: अनिला भेडिया ने कहा कि इससे बच्चों और महिलाओं के पोषण पर प्रभाव पड़ रहा है। इस पर जवाब देते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि तकनीकी दिक्कतों के चलते कुछ समय तक रेडी टू ईट सामग्री की सप्लाई बाधित हुई थी।

सदन में गूंजा आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट की सप्लाई का मुद्दा, सोयाबीन और मूंगफली में फफूंद लगी होने की शिकायत

Issue of supply of ready to eat

Modified Date: July 23, 2024 / 08:46 pm IST
Published Date: July 23, 2024 8:40 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईड की सप्लाई का मुद्दा आज विधानसभा में गूंजा। पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया ने ध्यानाकर्षण के दौरान इस मुदद् को उठाया। उन्होंने सदन को बताया कि प्रदेश के कई हिस्सों में रेडी टू ईट सामग्री की सप्लाई नहीं हो रही है। कुछ जगहों पर सोयाबीन और मूंगफली में फफूंद लगी होने की शिकायत आई है।

अनिला भेडिया ने कहा कि इससे बच्चों और महिलाओं के पोषण पर प्रभाव पड़ रहा है। इस पर जवाब देते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि तकनीकी दिक्कतों के चलते कुछ समय तक रेडी टू ईट सामग्री की सप्लाई बाधित हुई थी। लेकिन अब उस समस्या को दूर कर लिया गया है। जहां जहां सप्लाई नहीं हो पाई है, वहां जल्द ही सामग्री की आपूर्ति हो जाएगीं

हालांकि विपक्ष इस बात को लेकर अड़ गया कि मंत्री तय समय सीमा बताएं। कब तक आपूर्ति हो जाएगी। बाद में मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉक आउट कर गए।

 ⁠

टी-शर्ट और टोपी की खरीदी को लेकर सवाल उठाए

आज अनुपूरक बजट से पहले ध्यानकर्षण में भी भाजपा के वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने खेल एवं कल्याण विभाग के मंत्री टंकराम वर्मा को खूब घेरा। उन्होंने बिना टेंडर टी-शर्ट और टोपी की खरीदी को लेकर सवाल उठाए थे। जिस पर मंत्री टंकराम वर्मा जांच की घोषणा नहीं कर रहे थे। लेकिन भाजपा विधायक राजेश मूणत के लगातार तीखे हमले और आसंदी के कहने पर जांच की बात कही गई।

मानसून सत्र के दो दिनों में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ विधायक ही अपनी सरकार को घेर रहे हैं। जिसका सीधा फायदा कांग्रेस को होता दिख रहा है, जिसे कांग्रेस सोशल मीडिया में वायरल भी कर रही है।

read more:  Scindia बोले, ‘Budget अमृतकाल से शताब्दी काल के सफर का हिस्सा’ #budget #budget2024 #scindia

read more:  केंद्र ने पुणे पुलिस से प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति की जानकारी मांगी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com