JEE Advanced 2024 Exam: लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, जेईई एडवांस एग्जाम आज, दो पालियों में होगी परीक्षा |

JEE Advanced 2024 Exam: लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, जेईई एडवांस एग्जाम आज, दो पालियों में होगी परीक्षा

JEE Advanced 2024 Exam: लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, जेईई एडवांस एग्जाम आज, दो पालियों में होगी परीक्षा

Edited By :   Modified Date:  May 26, 2024 / 07:35 AM IST, Published Date : May 26, 2024/7:35 am IST

रायपुर। JEE Advanced 2024 Exam:  जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। आज 26 मई 2024 जेईई एडवांस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए देश भर में कुल 170 से ज्यादा सेंटर्स बनाए गए हैं। साथ ही विदेशों में भी जेईई एडवांस 2024 के आयोजन के लिए एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। बता दें कि इसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है। इसके लिए रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जेईई मेन में टॉप रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को जेईई एडवांस में बैठने का मौका दिया जाता है।

Read More: UP Road Accident: भीषण सड़क हादसा… श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा ट्रक, हादसे में 11 की मौत, 10 घायल 

दो पाली में होगी परीक्षा

परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह की पाली में होने वाली परीक्षा के लिए सुबह 7 बजे से एंट्री शुरू हो जाएगी। सुबह 8.30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक है। वहीं दूसरा पेपर दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक है। दूसरी पाली के लिए 12.30 बजे से एंट्री दी जाएगी।

Read More: सूर्य देव की कृपा से चमकेगा इन राशिवालों का भाग्य, हर कार्य में मिलेगी तरक्की 

कैसा रहेगा एगजाम पैर्टन

बता दें कि हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में होगा। इसमें दो पेपर शामिल होंगे. पेपर 1 और पेपर 2 और हर पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को 4 घंटे का समय दिया जाएगा। यह कुल 306 मार्क्स का होगा। जेईई एडवांस 2024 में हर सही जवाब के लिए 3 अंक मिलेंगे और हर गलत जवाब पर 1 अंक काटा जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो