Kawasi Lakhma Expose on Jhiram Ghati Case?

‘झीरम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने हंसते-खिलखिलाते पहुंचे कांग्रेस नेता’ भाजपा ने शेयर किया वीडियो, कवासी बोले- 300 बकरा बांटा हूं सर

'झीरम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने हंसते-खिलखिलाते पहुंचे कांग्रेस नेता' ! Kawasi Lakhma Expose on Jhiram Ghati Case?

Edited By :   Modified Date:  May 25, 2023 / 04:55 PM IST, Published Date : May 25, 2023/4:55 pm IST

जगदलपुर: Kawasi Lakhma Expose on Jhiram Ghati Case? झीरम घाटी कांड की आज 10वीं बरसी है, इस दिन को छत्तीसगढ़ सरकार ने झीरम श्रद्धांजलि दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया है। सीएम भूपेश बघेल सहित प्रदेश के सभी नेता झीरम घाटी हमले में शहीद हुए नेताओं और जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने आज झीरम घाटी शहादत दिवस के अवसर जगदलपुर के लालबाग स्थित झीरम मेमोरियल में झीरम घाटी के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया। वहीं, दूसरी ओर झीरम हमले को लेकर प्रदेश में सियासत चरम पर है। इस बीच भाजपा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है।

Read More: बॉक्स ऑफिस में गदर मचा रही है ये साउथ इंडियन फिल्म, फैंस बोले – ये है केरल की रियल स्टोरी… 

Kawasi Lakhma Expose on Jhiram Ghati Case? भाजपा की ओर से जारी किए गया वीडियो आज का ही बताया जा रहा है। ये वीडियो जगदलपुर एयपोर्ट का है, जब सीएम भूपेश बघेल झीरम घाटी शहादत दिवस में शामिल होने के लिए जगदलपुर पहुंचे। यहां कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज सहित अन्य नेताओं ने सीएम भूपेश बघेल का पैर छूकर स्वागत किया। स्वागत के दौरान मंत्री कवासी लखमा ने सीएम भूपेश बघेल को बताया कि मडई में 3 सौ बकरा बांटा हूं सर।

Read More: कॉलेज परिसर में शहीद वीर गुंडाधुर की मूर्ति, सीएम भूपेश ने किया अनावरण

वहीं, इस वीडियो को जारी करते हुए भाजपा ने लिखा है कि दिवंगत नेताओं की आत्मा भी रुदन कर रही होगी। नेता श्रद्धांजलि सभा में हंसते-खिलखिलाते पहुंचे हैं। वैसे सबसे ज्यादा खुश वही है, बकरा बांटने की बात कह रहा है, जिसकी भूमिका संदेहास्पद है।

Read More: Mangarh Dham News: कृपालु धाम मनगढ़ के नाम से जाना जाएगा मनगढ़ धाम, उत्तर प्रदेश शासन ने जारी किया आदेश

बता दें कि झीरम घाटी हमले में हमेशा से मंत्री कवासी लखमा का नाम सामने आता रहा है। कई बार उनका नार्को टेस्ट की मांग भी हो चुकी है। आज भी दिवंगत बस्तर टाइगर के बेटे छविंद्र कर्मा ने कवासी लखमा, अमित जोगी सहित अन्य नेताओं का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक