Raipur Corona Update: जानें कोरोना का नया वेरिएंट कितना खतरनाक? एक्सपर्ट्स ने बताया डरने की जरूरत है या नहीं…
Raipur Corona Update: जानें कोरोना का नया वेरिएंट कितना खतरनाक? एक्सपर्ट्स ने बताया डरने की जरूरत है या नहीं...
Covid-19 In Chhattisgarh / Image Credit: IBC24 File
- कोरोना वायरस की मौजूदगी की वजह से लोगों में चिंता बढ़ी।
- कई राज्यों में तेजी से फैला कोरोना।
- एक्सपर्ट्स ने कहा- सर्दी बुखार को नजर अंदाज ना किया जाए।
रायपुर। Raipur Corona Update: प्रदेश में कोरोना वायरस की मौजूदगी की वजह से लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है। लेकिन इस बीच राहत की खबर भी सामने आई है। कुछ दिनों पहले प्रदेश में पहला पॉजिटिव मरीज अब ठीक हो रहा है। अगले कुछ दिनों में मरीज को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी। कुछ राज्यों में कोविड के वायरस ने तेजी से अपना असर दिखाया है जिसमें सामान्य सर्दी-खांसी के लक्षण देखने को मिले। राज्य में कुछ दिन पहले राजधानी के निजी अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार के एक पीड़ित की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि, इस बदलते मौसम में सामान्य सर्दी बुखार को नजर अंदाज ना किया जाए और तुरंत इसकी जांच करवानी चाहिए। मरीजों को इस स्थिति में पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसमें बहुत माइल्ड लक्षण देखने को मिल रहे है जो जल्दी ठीक भी हो जाते है।
Raipur Corona Update: उन्होंने आगे बताया कि, इस वेरिएंट में कुछ म्यूटेशन है, जिस वजह से ये ज्यादा इन्फेक्शन करता है। इसमें जुकाम, नजला, बुखार, खांसी, खरास होती है, जिन लोगों को हार्ट की समस्या है। डायबिटीज है या ऐसी दवाइयों पर हैं, जिससे इम्युनिटी कम हो जाती है, उनको ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। समय से आवश्यक दवाइयों का सेवन करना और मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग करते हुए इससे बचाव किया जा सकता है।

Facebook



