Weather News Latest Update: 24 घंटे में होगी ताबड़तोड़ बारिश! आठ जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट, स्कूलों को भी बंद करने का आदेश

Weather News Latest Update: 24 घंटे में होगी ताबड़तोड़ बारिश! आठ जिलों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट, स्कूलों को भी बंद करने का आदेश

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 07:40 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 07:41 PM IST

Weather News Latest Update | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • केरल के 8 जिलों में रेड अलर्ट, कई क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज बंद
  • मूसलाधार बारिश, तेज हवाएं और ऊंची समुद्री लहरों से राज्य में व्यापक असर
  • 24 मई को मानसून की समय से पहले दस्तक, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव कारण

तिरुवनंतपुरम: Weather News Latest Update केरल में मानसून के दस्तक देने के बाद मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से व्यापक नुकसान हुआ है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को राज्य के आठ जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण राज्य में कई पेड़ उखड़ गए तथा निचले इलाकों और नदियों के निकटवर्ती इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Read More: Bhilai Hit And Run Case: भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा! युवक की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात

Weather News Latest Update वायनाड जैसे राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को राहत शिविरों में ले जाया गया है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा कि भारी बारिश के कारण राज्य की विभिन्न नदियों मणिमाला, अचनकोविल, मीनाचिल, कोरापुझा और कबानी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। केएसडीएमए ने तटों के करीब रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Read More: Bhilai Double Money Scam: छत्तीसगढ़ में 1.80 करोड़ रुपए की ठगी! 3 महीने में रकम डबल का लालच देकर युवक ने लोगों को बनाया शिकार

आईएनसीओआईएस ने तटीय क्षेत्रों के मछुआरों और अन्य निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि शुक्रवार रात 8.30 बजे तक केरल के तटों पर 1.2 से 3.7 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है। आईएनसीओआईएस ने शुक्रवार रात तक राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, एर्णाकुलम और त्रिशूर के तटीय क्षेत्रों के लिए ‘रेड अलर्ट’ और मलप्पुरम, कोझीकोड, कासरगोड और कन्नूर जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

Read More: Pakistan Water Crisis: बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा पाकिस्तान, कराची एयरपोर्ट के वॉशरूम में भी पड़ा सूखा, मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने खोली पोल 

इसमें कहा गया है कि समुद्र में उथल-पुथल की आशंका है, इसलिए समुद्र में मछली पकड़ने तथा पर्यटन सहित सभी गतिविधियों से बचना चाहिए। इससे पहले आईएमडी ने पत्तनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में बृहस्पतिवार के लिए ‘रेड अलर्ट’ तथा शेष छह जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। इसके अलावा तीन जिलों – इडुक्की, कन्नूर और कासरगोड – के लिए शुक्रवार के लिए भी ‘रेड अलर्ट’ तथा शेष 11 जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

Read More: Anti Naxal Operation: कुख्यात नक्सली कुंजम हिड़मा गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने AK-47 के साथ ओडिशा से दबोचा

‘रेड अलर्ट’ का अभिप्राय है कि 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक एवं मूसलाधार बारिश हो सकती है जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ का अर्थ है कि उक्त क्षेत्र में 24 घंटे की अवधि में 11 से 20 सेमी तक वर्षा हो सकती है। ‘येलो अलर्ट’ का अभिप्राय है कि अधिसूचित क्षेत्र में छह से 11 सेमी बारिश हो सकती है। आईएमडी द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट’ के मद्देनजर कन्नूर और कासरगोड जिलों के शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Read More: Ajit Jogi Statue Dispute: अजीत जोगी की मूर्ति को लेकर गरजा जोगी परिवार, सड़क पर उतरे समर्थक, प्रशासन को दिया 1 महीने का अल्टीमेटम

आईएमडी ने इससे पहले कहा था कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने मजबूत निम्न दबाव के कारण राज्य के कुछ इलाकों में अगले कुछ दिन तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होने और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। राज्य में मानसून ने निर्धारित समय से आठ दिन पहले 24 मई को दस्तक दी थी।

केरल में कौन-कौन से जिले रेड अलर्ट पर हैं?

IMD ने पत्तनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

रेड अलर्ट का क्या मतलब है?

रेड अलर्ट का अर्थ है कि किसी क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर 20 सेमी से अधिक मूसलाधार बारिश हो सकती है, जिससे भारी नुकसान की आशंका रहती है।

क्या केरल में स्कूल बंद किए गए हैं?

कन्नूर और कासरगोड जिलों के शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया गया है।