Kuldeep Juneja Congress: कुलदीप जुनेजा को कांग्रेस से बाहर करने की मांग.. इन नेताओं ने लगाया निकाय चुनाव में भितरघात का आरोप
उनके इन बयानों को पार्टी ने अनुशासनहीनता माना और मंगलवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। पीसीसी ने जवाब देने के लिए तीन दिनों का समय दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस उनके खिलाफ क्या कदम उठाती है।
Kuldeep Juneja made anti-Congress statements || Image- IBC24 News File
- पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को कांग्रेस का कारण बताओ नोटिस, निष्कासन की उठी मांग
- भीतरघात के आरोप में पूर्व पार्षदों ने कुलदीप जुनेजा के खिलाफ की शिकायत
- कांग्रेस संगठन पर उठाए सवाल, अनुशासनहीनता मानते हुए पीसीसी ने जारी किया नोटिस
Kuldeep Juneja made anti-Congress statements: रायपुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अब कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रत्याशियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पार्टी से बाहर किए जाने की मांग कर दी है। पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार और कामरान अंसारी ने जुनेजा पर चुनाव में भितरघात करने और पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से की है।
कारण बताओ नोटिस जारी
Kuldeep Juneja made anti-Congress statements: इससे पहले, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ बयान देते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। उन्होंने हाल ही में संपन्न निकाय चुनाव में बिना नाम लिए कांग्रेस के हार का ठीकरा दीपक बैज की कार्यशैली पर फोड़ते हुए तत्काल बदलाव की जरूरत बताई थी।
पूर्व विधायक जुनेजा ने कहा था, “कांग्रेस नहीं, बल्कि मौजूदा संगठन चुनाव हारा है।” उन्होंने संगठन की कमजोरी, निर्दलीय उम्मीदवारों को समायोजित करने में विफलता और पार्टी में चल रही अनियमितताओं पर सवाल उठाए थे।
Kuldeep Juneja made anti-Congress statements: उनके इन बयानों को पार्टी ने अनुशासनहीनता माना और मंगलवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। पीसीसी ने जवाब देने के लिए तीन दिनों का समय दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस उनके खिलाफ क्या कदम उठाती है।

Facebook



