राहुल को बचाने अंतिम दौर का ऑपरेशन शुरू, 6 फीट का टनल बनाकर निकाला जाएगा बाहर

Last round of operation started to save Rahul, 6 feet tunnel will be taken out : छत्तीसगढ़ के जांजगीर में शुक्रवार की दोपहर बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए...

राहुल को बचाने अंतिम दौर का ऑपरेशन शुरू, 6 फीट का टनल बनाकर निकाला जाएगा बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: June 12, 2022 11:54 pm IST

जांजगीर । छत्तीसगढ़ के जांजगीर में शुक्रवार की दोपहर बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए 60 घंटे से ऑपरेशन जारी है। चांपा जिले के पिहरीद गांव में 11 साल का राहुल साहू बोरवेल में गिर गया जिसके बाद लगातार एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आर्मी और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। 11 वर्षीय बच्चे को बोरवेल के गड्ढे से निकालने के लिए अंतिम दौर का ऑपरेशन शुरू हो गया है।

Read More : वाटर पार्क में लड़कियों से छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीट, एक ही परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल 

इसे छत्तीसगढ का अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन बताया जा रहा है। रेस्कयू के लिए आने वाले 6 घंटा काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। रेस्क्यू दल 60 फीट नीचे गहराई में रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने जा रहा है। इस ऑपरेशन के लिए 6 फीट का टनल तैयार किया जा रहा है। बच्चे को बाहर निकालने के लिए SDRF और NDRF की टीम गहराई में उतर गई है। वहीं रेस्कयू टीम के द्वारा मैनुअल और प्रेशर के साथ टनल तैयार करने का काम जल्द शुरु किया जा रहा है।

 ⁠

Read More : संबित पात्रा का बड़ा बयान, कहा – सत्याग्रह के बजाय सच को उजागर करे गांधी परिवार

सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कही थी ये बात

इससे पहले मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि सूरत में विशेष रोबोट की एक टीम को बचाव अभियान में लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के रहने वाले महेश अहीर ने ट्वीट कर कहा कि उनका आविष्कार राहुल को बचाने में मदद कर सकता है। बच्चे को बचाने में उनकी सहायता के लिए राज्य सरकार ने उनसे संपर्क किया है।

ये भी पढ़ें : देश और प्रदेश की अन्य खबरों के इस लिंक पर जाएं


लेखक के बारे में