संबित पात्रा का बड़ा बयान, कहा – सत्याग्रह के बजाय सच को उजागर करे गांधी परिवार

Big statement of Sambit Patra : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल

संबित पात्रा का बड़ा बयान, कहा – सत्याग्रह के बजाय सच को उजागर करे गांधी परिवार

Big statement of Sambit Patra

Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: June 12, 2022 10:28 pm IST

भुवनेश्वर : Big statement of Sambit Patra : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में अपने परिवार की संलिप्तता के बारे में प्रवर्तन निदेशालय ( ED) के समक्ष ‘सच’ स्वीकार करना चाहिए।

यह भी पढ़े :  IND vs SA : भुवनेश्वर कुमार के मेहनत में फिरा पानी, दूसरे टी20 में टीम इंडिया की 4 विकेट से हार 

नेशनल हेराल्ड मामले में सत्य उजागर करें कांग्रेस

Big statement of Sambit Patra :  संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पात्रा ने दावा किया कि गांधी परिवार ED का सामना करने से डरता है। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘राहुल गांधी को ED के सामने जाकर सच कबूल करना चाहिए कि उन्होंने 500 करोड़ रुपये का गबन किया है।’’ पात्रा ने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस) सत्याग्रह शुरू करने की योजना बना रहे हैं। कृपया पहले नेशनल हेराल्ड मामले में सत्य उजागर करें।’’

 ⁠

यह भी पढ़े : नूपुर शर्मा विवाद : लोगों ने ट्रेन पर किया हमला, हमले की वजह से प्रभावित हुईं रेल सेवा

राहुल गांधी को 13 जून को ED के सामने होना है पेश

Big statement of Sambit Patra :  नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे से संबंधित धन शोधन मामले में राहुल गांधी को 13 जून को ED के सामने पेश होना है। कांग्रेस ने फैसला किया है कि उसके सभी शीर्ष नेता और सांसद नयी दिल्ली में ED के मुख्यालय की तरफ विरोध मार्च निकालेंगे और केंद्र सरकार द्वारा एजेंसी के ‘‘दुरुपयोग’ के खिलाफ ‘‘सत्याग्रह’’ करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी सोमवार को नयालई में ED के ओडिशा मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेगी।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.