जेल भेजे गए शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी, कोर्ट ने 28 अगस्त तक न्यायिक रिमांड में भेजा
Liquor scam accused Anwar Dhebar and Arunpati Tripathi : आपको बता दें कि 2000 करोड़ के क़रीब हुए शराब घोटाले में दोनों मुख्य आरोपी हैं। नकली होलोग्राम और शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी की रिमांड आज बुधवार को समाप्त हो गई है।
रायपुर: Liquor scam accused Anwar Dhebar and Arunpati Tripathi शराब घोटाला के आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को आज ED ने विशेष कोर्ट में पेश किया है। जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर 28 अगस्त तक के लिए जेल भेज दिया है। ED ने 6 दिन की रिमांड ली थी। और आगे के लिए ED ने रिमांड नहीं माँगा है। अब इस मामले में 60 दिन बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध चालान पेश होगा।
read more: मोर्ने मोर्कल भारत के नए गेंदबाजी कोच बने, बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के साथ टीम से जुड़ेंगे
आपको बता दें कि 25 सौ करोड़ के क़रीब हुए शराब घोटाले में दोनों मुख्य आरोपी हैं। नकली होलोग्राम और शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी की रिमांड आज बुधवार को समाप्त हो गई है। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों को कोर्ट में पेश किया। रिमांड के दौरान पूछताछ में ईडी को नकली शराब घोटाले से जुड़ी कई अहम जानकारी हाथ लगी है। दो दिन पहले ईडी ने जानकारी साझा करते हुए बताया था कि अनवर ढेबर का पावर आबकारी मंत्री से कम नहीं था। अनवर, एपी त्रिपाठी और अनिल टूटेजा को पूरे सिंडिकेट का मास्टर माइंड बताया है।
read more: Gayatri Mata ki Aarti : यहाँ पढ़ें माँ गायत्री की मनमोहक आरती, घर में आएगी सुख समृद्धि और ख़ुशहाली
यूपी एसटीएफ ने 18 जून को किया था गिरफ्तार
बता दें कि शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ने अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल भेज दिया था। इसी बीच हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अनवर ढेबर को जेल से बाहर आते ही 18 जून की रात यूपी एसटीएफ की टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद 19 जून को अपने साथ ले गई थी। वहीं, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए एपी त्रिपाठी को भी साथ लेकर गई थी। तब से दोनों मेरठ जेल में बंद थे। इसके बाद ईडी ने दोनों को रिमांड में लिया है।

Facebook



