प्रदेश में फिर लग सकता है लॉकडाउन? कोरोना के बढ़ते मामले ने बढ़ाई चिंता, देखें जिलेवार आंकड़ें

Lockdown may be imposed in the state again? Corona's rising case raised concern, see district wise figures

  •  
  • Publish Date - July 30, 2022 / 10:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

Corona restrictions removed

रायपुर । प्रदेश मे कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं। आए दिन संक्रंमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं। यही स्थिती रही तो वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ जाए। ताजा रिपोर्ट्स कि माने तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 658 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं 492 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं।