(Stock Market Updates/ Image Credit: ANI News)
Stock Market Updates: शेयर बाजार में निवेश करने वालों को अगले हफ्ते सामान्य से कम ट्रेडिंग सेशन मिलेंगे, क्योंकि यह सप्ताह छोटा रहने वाला है। क्रिसमस के मौके पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे, जिससे एक्टिव ट्रेडिंग के बीच निवेशकों को एक छोटा ब्रेक मिलेगा।
एक्सचेंज से मिली जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर किसी भी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। इस दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट पूरी तरह बंद रहेंगे। शुक्रवार 26 दिसंबर से बाजार दोबारा सामान्य रूप से खुल जाएंगे।
आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार सोमवार, 22 दिसंबर से लेकर बुधवार, 24 दिसंबर तक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। गुरुवार, 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के कारण कारोबार बंद रहेगा। इसके बाद शुक्रवार, 26 दिसंबर को फिर से ट्रेडिंग शुरू होगी, जबकि शनिवार और रविवार को सप्ताहिक अवकाश की वजह से बाजार बंद रहेंगे।
दिसंबर महीने में शनिवार और रविवार के अलावा क्रिसमस ही एकमात्र आधिकारिक शेयर बाजार छुट्टी है। ऐसे में पूरे महीने निवेशकों को बिना ज्यादा रुकावट के ट्रेडिंग के भरपूर मौके मिले हैं।
क्रिसमस को लेकर अमेरिकी शेयर बाजारों ने भी अपने टाइमिंग में बदलाव किया है। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डैक ने बताया है कि 24 दिसंबर को क्रिसमस ईव के दिन ट्रेडिंग स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे बंद हो जाएगी, जबकि 26 दिसंबर को पूरा सेशन सामान्य रहेगा।
पिछले ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। BSE सेंसेक्स 13.71 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 85,706.67 पर बंद हुआ। वहीं, NSE निफ्टी 12.60 अंक या 0.05 फीसदी फिसलकर 26,202.95 के स्तर पर सेटल हुआ। इसके साथ ही बाजार की दो दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।