Baby Rani Maurya Brother Death News: ​जिला अस्पताल के लाइन में खड़े-खड़े हो गई कैबिनेट मंत्री के भाई की मौत, पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत लेकर पहुंचे थे डॉक्टर के पास, परिवार में पसरा मातम

Baby Rani Maurya Brother Death News: ​जिला अस्पताल के लाइन में खड़े-खड़े हो गई कैबिनेट मंत्री के भाई की मौत, पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत लेकर पहुंचे थे डॉक्टर के पास, परिवार में पसरा मातम

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 09:44 AM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 09:44 AM IST

Baby Rani Maurya Brother Death News: ​जिला अस्पताल के लाइन में खड़े-खड़े हो गई कैबिनेट मंत्री के भाई की मौत / Image : X

HIGHLIGHTS
  • मंत्री बेबी रानी मौर्य के भाई उमेश कुमार का निधन
  • शुरुआती जांच में उनका बीपी 169 पाया गया था
  • उन्हें बचाने के लिए सीपीआर और शॉक दिए

बेलनगंज: Baby Rani Maurya Brother Death News प्रदेश की सियासत से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के भाई उमेश कुमार का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उमेश कुमार ब्लड सेंपल देने के लिए लाइन में खड़े थे और इसी दौरान उनको हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनका निधन हो गया। हालांकि गश खाकर गिरने के बाद उन्हें आनन फानने में इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी।

Baby Rani Maurya Brother Death News मिली जानकारी के अनुसार उमेश कुमार पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां उन्होंने ईसीजी कराया, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अल्ट्रासाउंड और ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह दी। बताया जा रहा है कि उमेश कुमार का ब्लड प्रेशर 169 तक पहुंच गया था। वहीं, डॉक्टरी जांच के बाद ब्लड टेस्ट के लिए वो लाइन में खड़े थे, जहां हार्ट अटैक आने के बाद वो बेहोश होकर गिर पड़े और सांसें थम गई।

 

जिला अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर की मानें तो उमेश कुमार को सीपीआर दिया गया। दिल की धड़कन नहीं आ रही थी। इसके लिए शॉक भी दिया गया, लेकिन धड़कन वापस नहीं लौटी। हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। मंत्री बेबी रानी मौर्य ने भी यह दुखद सूचना सोशल मीडिया पर दी। इसके बाद शोक व्यक्त करने लोग उनके आवास पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें

बेबी रानी मौर्य के भाई उमेश कुमार का निधन कहां और कैसे हुआ?

उमेश कुमार का निधन जिला अस्पताल में हुआ। वे ब्लड टेस्ट के लिए लाइन में खड़े थे, तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वे गिर पड़े।

अस्पताल पहुंचने पर उन्हें क्या शिकायत थी?

उन्हें पेट दर्द और बेचैनी महसूस हो रही थी, जिसके बाद वे सुबह इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे।

डॉक्टरों ने उनकी सेहत को लेकर क्या प्रारंभिक जानकारी दी थी?

डॉक्टरों के अनुसार, जांच के दौरान उनका ब्लड प्रेशर 169 दर्ज किया गया था, जो कि सामान्य से काफी अधिक था।

क्या डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया?

हाँ, डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत इमरजेंसी वार्ड में लेकर सीपीआर (CPR) दिया और हार्ट को शॉक भी दिए, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

उमेश कुमार के निधन पर किन प्रमुख नेताओं ने शोक व्यक्त किया है?

भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और कई स्थानीय नेताओं ने शोक जताया है। मंत्री बेबी रानी मौर्य के आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।