Mandir Hasaud Crime News: होली मनाने गांव गया था परिवार.. इधर शातिर चोर ले उड़े लाखों रुपये के गहने जेवरात, मंदिर हसौद का मामला
पुलिस ने अज्ञात चोरो की पतासाजी शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे है साथ ही पुराने अपराधियों से भी इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले को सुलझा लेने का दावा किया है।
Ambikapur Crime News/ Image- IBC24 News File Photo
- मंदिर हसौद की गैलेक्सी कॉलोनी में चोरों ने महिला व्याख्याता के घर में सेंधमारी की।
- मकान का ताला तोड़कर 5 लाख से ज्यादा की चोरी।
- पुलिस जांच में जुटी, चोरों का सुराग तलाश रही।
Mandir Hasaud Latest Crime News: रायपुर: जिले के मंदिर हसौद स्थित गैलेक्सी न्यू फेस 2 कॉलोनी में लाखों की चोरी की घटना सामने आई है। गरियाबंद में पदस्थ महिला व्याख्याता सत्यभामा वर्मा के मकान नंबर 176 में चोरों ने ताला और अलमारी तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।
होली के मौके पर सत्यभामा वर्मा अपने परिवार सहित तिल्दा के सिलयारी स्थित गृह ग्राम गई हुई थीं। होली के दो दिन बाद जब वे लौटीं, तो उन्होंने चोरी का पता चला। चोरों ने 30,000 रुपये नकद और सोने के आभूषण चुरा लिए, जिनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
Mandir Hasaud Latest Crime News: बहरहाल पुलिस ने अज्ञात चोरो की पतासाजी शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे है साथ ही पुराने अपराधियों से भी इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले को सुलझा लेने का दावा किया है।

Facebook



