Dhamtari Latest Crime News: धमतरी जिले के नामी बदमाश बिट्टा की पीट-पीट कर हत्या.. परेशान ग्रामीणों ने ही उतारा मौत के घाट

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 03:56 PM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 03:57 PM IST

Gariyaband News. Image Source-IBC24

HIGHLIGHTS
  • धमतरी में कुख्यात बदमाश बिट्टा की ग्रामीणों द्वारा पिटाई, अस्पताल ले जाते समय मौत।
  • गांववालों का आक्रोश, अपराधी बिट्टा की हत्या कर पुलिस जांच के घेरे में पहुंचे आरोपी।
  • बिरेझर चौकी क्षेत्र में बदमाश की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी।

Dhamatari Murder News in Hindi: धमतरी: धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिरेझर चौकी के मड़ेली गांव में एक कुख्यात बदमाश की हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम बिट्टा बताया जा रहा है, जो इलाके का जाना-माना अपराधी था। उसने अपनी आपराधिक गतिविधियों से आम लोगों का जीना मुश्किल कर रखा था, और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज थे।

Read More: कोहली ने दौरों पर परिवार के साथ रहने की वकालत की, कहा- कमरे में जाकर अकेले बैठना नहीं चाहता

धमतरी जिले में हत्या की वारदात

सूत्रों के अनुसार, बिट्टा की हत्या गांव के ही परेशान निवासियों ने की है। ग्रामीणों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की, और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

Dhamatari Murder News in Hindi: पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।

1. बिट्टा कौन था और उसके खिलाफ क्या आरोप थे?

बिट्टा एक कुख्यात अपराधी था, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज थे। उसने अपनी आपराधिक गतिविधियों से ग्रामीणों को लंबे समय से परेशान कर रखा था।

2. बिट्टा की हत्या किसने की?

सूत्रों के अनुसार, बिट्टा की हत्या गांव के ही कुछ निवासियों ने की, जो उसकी आपराधिक गतिविधियों से तंग आ चुके थे।

3. पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई कर रही है?

पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।