Maoist Leader Nambala Keshav Rao: ढेर नक्सली नेता बसवराजू के शव पर विवाद.. परिजनों का आरोप, ‘छत्तीसगढ़ सरकार ने शव देने से किया इंकार’.. हाईकोर्ट ने दिया निर्देश

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के सबसे बड़े अभियानों में से एक में 21 मई को छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर जिलों की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ वन क्षेत्र में एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू और 26 अन्य माओवादी मारे गये थे।

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 11:31 PM IST
,
Published Date: May 24, 2025 11:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आंध्र उच्च न्यायालय ने नक्सली शव परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए।
  • छत्तीसगढ़ ने पोस्टमार्टम पूरा कर शव परिजनों को सौंपने का आश्वासन दिया।
  • परिजन आरोपित, सरकार शव देने से इंकार, पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की चिंता जताई।

Maoist Leader Nambala Keshav Rao Dead Body: रायपुर: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने मारे गए माओवादियों नंबाला केशव राव और सज्जा वेंकट नागेश्वर राव के परिजनों द्वारा दायर उन दो याचिकाओं का शनिवार को निपटारा कर दिया, जिनमें छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश सरकारों को शव सौंपने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था ताकि वे उनका अंतिम संस्कार कर सकें।

Read More: Korba Nagar Nigam Commissioner: निगम आयुक्त जायेंगे प्रशिक्षण लेने IAS अकादमी मसूरी.. अपर कमिश्नर विनय मिश्रा को मिली अस्थाई कमान

अदालत ने दोनों रिट याचिकाओं का निपटारा करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता शव लेने के लिए छत्तीसगढ़ के संबंधित पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने के लिए स्वतंत्र हैं।

शवों के पोस्टमार्टम की स्थिति के बारे में न्यायालय के विशेष सवाल पर छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम शनिवार तक पूरा कर लिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता ने अदालत को यह भी बताया कि पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Maoist Leader Nambala Keshav Rao Dead Body: हालांकि नक्सली नेता के परिजनों ने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाए है कि वह उन्हें बसवराजू का शव नहीं सौंप रहे है। वही आंध्रप्रदेश पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की बात कही है। उन्होंने परिजनों को गृह जिले में शव नहीं लाने की हिदायत दी है।

Read Also: Naxalites Encounter Ground Zero: जहां मारा गया नक्सलियों का सरदार ‘बसवाराजू’ वहां पहुंची IBC24 की टीम.. 11 घंटो में 45 किलोमीटर का पैदल सफर.. देखें पूरा मंजर..

गौरतलब है कि, नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के सबसे बड़े अभियानों में से एक में 21 मई को छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर जिलों की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ वन क्षेत्र में एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू और 26 अन्य माओवादी मारे गये थे। इस अभियान में राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवानों की भी मौत हो गयी थी।

प्रश्न 1: नंबाला केशव राव और अन्य माओवादी के शवों को परिजनों को कब सौंपा जाएगा?

उत्तर: छत्तीसगढ़ सरकार ने बताया है कि पोस्टमार्टम पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

प्रश्न 2: परिजन छत्तीसगढ़ सरकार पर क्या आरोप लगा रहे हैं?

उत्तर: परिजन आरोप लगा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार नंबाला केशव राव का शव उन्हें सौंपने से इनकार कर रही है।

प्रश्न 3: आंध्र प्रदेश पुलिस ने शवों के अंतिम संस्कार को लेकर क्या हिदायत दी है?

उत्तर: आंध्र प्रदेश पुलिस ने परिजनों को गृह जिले में शव लाने से रोकते हुए कानून व्यवस्था बिगड़ने की चिंता जताई है।