National Para Swimming Championship 2025: छत्तीसगढ़ के दिव्यांग तैराकों ने रचा इतिहास, 11 पदक जीतकर दिखाया अपनी ताकत, जानें कौन-कौन बने चैंपियन
National Para Swimming Championship 2025: छत्तीसगढ़ के दिव्यांग तैराकों ने रचा इतिहास, 11 पदक जीतकर दिखाया अपनी ताकत, जानें कौन-कौन बने चैंपियन
National Para Swimming Championship 2025/Image Source: IBC24
- छत्तीसगढ़ के दिव्यांग तैराकों का धमाल
- 11 पदकों से जीता दिल और सम्मान
- तैराकों ने किया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में धमाल
National Para Swimming Championship 2025: छत्तीसगढ़ राज्य के दिव्यांग तैराकों ने हैदराबाद में आयोजित 25वीं राष्ट्रीय पैरा दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के तैराकों ने कुल 11 पदक जीते, जिसमें 03 स्वर्ण, 06 रजत और 02 कांस्य पदक शामिल हैं। इन पदकों के साथ छत्तीसगढ़ के दिव्यांग तैराकों ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 15 से 18 नवंबर 2025 तक भारतीय खेल प्राधिकरण के तरण ताल में हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित की गई थी। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के दिव्यांग तैराकी दल में 19 पुरुष तैराक, 05 महिला तैराक, 02 कोच, और 02 मैनेजर सहित कुल 33 सदस्य शामिल थे। इन तैराकों ने अपनी मेहनत और संघर्ष से छत्तीसगढ़ राज्य को तैराकी के क्षेत्र में गौरवांवित किया।
पुरुष वर्ग (सीनियर)
- रोहित कुमार गोंड (जीपीएम): 02 स्वर्ण, 01 रजत पदक
- परमानंद कोसले (बिलासपुर): 02 रजत पदक
- जंतराम पनिका (जीपीएम): 01 कांस्य पदक
जूनियर वर्ग:
- सतेंद्र राम (जशपुर): 01 रजत पदक
- सबजूनियर वर्ग:
- अभिनव राज (रायपुर): 01 स्वर्ण, 02 रजत पदक
महिला वर्ग:
- कु. मोहनी मरावी (जीपीएम): 01 कांस्य पदक
National Para Swimming Championship 2025: इस प्रकार, छत्तीसगढ़ के दिव्यांग तैराकों ने कुल 03 स्वर्ण, 06 रजत और 02 कांस्य पदक, यानी 11 पदक जीते। प्रदेश दिव्यांग तैराकी दल की कोच सुश्री दुर्गा यादव, वीर हनुमान सिंह अवॉर्डी पुरुष वर्ग कोच गणेश राम, और मैनेजर गोपाल यादव ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राष्ट्रीय पैरा दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में पदक जीतने के बाद, छत्तीसगढ़ तैराकी दल का 21 नवंबर 2025 को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। पुष्पगुच्छ और पुष्पमाला से तैराकों का स्वागत किया गया, और उन्हें सम्मानित किया गया। पदक प्राप्त करने पर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी, महासचिव डीकेश टंडन, और तिलकेश ने दिव्यांग तैराकों को बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की।

Facebook




