Publish Date - February 28, 2025 / 09:25 AM IST,
Updated On - February 28, 2025 / 09:26 AM IST
Naukri Jihad In Raipur | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
वाट्सएप पर नौकरी का झांसा देकर हिंदू युवतियों का शोषण,
अज्ञात आरोपी पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज,
हिंदूवादी संगठनों ने रायपुर एसएसपी से किया मुलाकात,
रायपुर : Naukri Jihad In Raipur : छतीसगढ़ की राजधनी रायपुर में नौकरी का झांसा देकर हिंदू युवतियों के शोषण का मामला सामने आया है। इस संबंध में सिविल लाइन थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। भाजपा किसान मोर्चा से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता निश्चय बाजपेयी ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई थी। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने भी रायपुर एसएसपी से मुलाकात कर “नौकरी जिहाद” को लेकर चिंता जताई थी।
Naukri Jihad In Raipur : पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस व्हाट्सएप नंबर के जरिए नौकरी का झांसा दिया जा रहा था वह उत्तर प्रदेश के समस्तीपुर निवासी एक व्यक्ति के नाम पर दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और कितनी युवतियां इसका शिकार हुई हैं। रायपुर पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
"नौकरी जिहाद" एक ऐसा कथित तरीका है जिसमें धोखाधड़ी करके नौकरी का झांसा देकर किसी व्यक्ति को फंसाया जाता है। इस मामले में, वाट्सएप के जरिए नौकरी का झांसा देकर हिंदू युवतियों का शोषण करने का आरोप लगाया गया है।
इस मामले में FIR किन धाराओं के तहत दर्ज की गई है?
इस मामले में अज्ञात आरोपी पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है, जिसमें साइबर अपराध से जुड़ी धाराएँ भी शामिल हो सकती हैं।
इस मामले की जांच कौन कर रहा है?
रायपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही, पुलिस ने वाट्सएप नंबर की जानकारी निकालकर यह पता लगाया है कि यह नंबर यूपी के समस्तीपुर निवासी एक व्यक्ति के नाम पर दर्ज है।
अगर कोई "नौकरी जिहाद" का शिकार हो जाता है तो उसे क्या करना चाहिए?
अगर कोई व्यक्ति इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार होता है, तो उसे तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए और साइबर सेल से संपर्क करना चाहिए।
क्या पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी की है?
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की पहचान करने की प्रक्रिया में लगी हुई है।