नए रिकॉर्ड, पुराने घोटालें.. कितने उजले, कितने काले ? क्या गुड Vs बैड की रणनीति के साथ आगे बढ़ रही कांग्रेस ?
नए रिकॉर्ड, पुराने घोटालें.. कितने उजले, कितने काले ? क्या गुड Vs बैड की रणनीति के साथ आगे बढ़ रही कांग्रेस ?
रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक ओर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रिकॉर्ड धान खरीदी की चर्चा हो रही है, तो दूसरी ओर पिछली बीजेपी सरकार के घोटालों की आंच से हाथ सेंकी जा रही है। जिस करप्शन को बीजेपी ने चुनाव का मुद्दा बना रखा है, उसी मुद्दे पर कांग्रेस बीजेपी को घेरने में जुटी है। सीएम भूपेश ने धान खरीदी के नए रिकॉर्ड पर पुराने घोटालों का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में 100 लाख मीट्रिक टन की रिकॉर्ड धान खरीदी हुई है। इस उपलब्धि पर कांग्रेस सरकार एक ओर अपनी पीठ थपथपा रही है तो दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल ट्वीट के जरिए पिछली सरकार को कोस रहे हैं। सीएम भूपेश ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भाजपा ने भी खूब रिकॉर्ड तोड़े लेकिन सिर्फ घोटालों के। भाजपा शासन में नान घोटाला, प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला, अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाला, चिटफंड और पनामा समेत अन्य घोटाले हुए। सीएम ने ये भी लिखा कि सोशल मीडिया पर शब्द सीमा है लेकिन इनके घोटालों की सीमा नहीं। कांग्रेस के आरोपों पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने दिल्ली से लौटते ही पलटवार किया।
इससे पहले बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेस सरकार के करप्शन पर सवाल उठाया लेकिन सरकार के मंत्री इसे कोरा झूठ बताकर विकास पर बहस की चुनौती दे रहे हैं। बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरबा दौरे में ये साफ हो गया था कि 23 के चुनावी मैदान में बीजेपी भ्रष्टाचार को हथियार बनाकर उतरेगी लेकिन अब कांग्रेस बार-बार पुराने घोटालों का जिक्र कर उसी हथियार से बीजेपी को घायल करने की कोशिश में है।

Facebook



