Newborn baby stolen from Raipur Mekahara Hospital | Image- BR Ambedkar Hospital FB Page
Newborn baby stolen from Raipur Mekahara Hospital: रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ आंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) से नवजात बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई महिलाएं रिश्ते में मां-बेटी हैं। उनके नाम रानी साहू और पायल साहू बताए गए हैं।
दोनों महिलाएं बच्चे को लेकर फरार होने की फिराक में थीं, लेकिन रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। बच्चा सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया है।
Newborn baby stolen from Raipur Mekahara Hospital: यह घटना आंबेडकर अस्पताल में नवजात शिशु चोर गिरोह की सक्रियता की ओर इशारा करती है। जानकारी के अनुसार, आरंग की रहने वाली एक महिला का एक दिन का बच्चा चोरी कर दोनों महिलाएं अस्पताल से भागने में सफल हो गई थीं।
मौदहापारा थाने की पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महिलाओं को धर दबोचा। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ है या यह व्यक्तिगत साजिश थी।
Newborn baby stolen from Raipur Mekahara Hospital: इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।