बस्तर में शुरू होगी "नियद नेलानार" योजना, आदिवासियों को मिलेंगी फ्री बिजली समेत कई मूलभूत सुविधाएं..देखें |

बस्तर में शुरू होगी “नियद नेलानार” योजना, आदिवासियों को मिलेंगी फ्री बिजली समेत कई मूलभूत सुविधाएं..देखें

"Niyad Nelanar" scheme in Bastar: सीएम ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में कई सरकारी भवन बनाए जाएंगे। इन क्षेत्रों के आदिवासियों को फ्री बिजली मिलेगी। बैंक और ATM खुलेगा, मोबाइल टॉवर लगेगा और योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड तैयार किया जाएगा।

Edited By :   Modified Date:  February 15, 2024 / 10:31 PM IST, Published Date : February 15, 2024/5:58 pm IST

“Niyad Nelanar” scheme in Bastar: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सदन में बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार “नियद नेलानार” योजना शुरू करेगी। बस्तर में ‘नियत नेलानार’ का अर्थ “आपका अच्छा गांव” होता है। यह योजना पुलिस कैंप से लगे 5 किमी क्षेत्र में लागू होगी। जिससे पुलिस कैंप के आसपास कई विकास कार्य होंगे। जिसमें आदिवासियों को कई मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी।

सीएम ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में कई सरकारी भवन बनाए जाएंगे। इन क्षेत्रों के आदिवासियों को फ्री बिजली मिलेगी। बैंक और ATM खुलेगा, मोबाइल टॉवर लगेगा और योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड तैयार किया जाएगा।

read more:  राकांपा का नाम, चिह्न पार्टी संस्थापक से छीनने के पीछे ‘अदृश्य शक्ति’ : सुप्रिया सुले

read more: Anil Vij on Kisan Andolan : हरियाणा के गृहमंत्री ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘किसानों को रोकने की कोई कोशिश नहीं की’