Mahant on Sai Cabinet : नए मंत्रिमंडल के बाद BJP में असंतोष! नेता प्रतिपक्ष ने कहा अमर अग्रवाल और अजय चंद्राकर हमारे पुराने मित्र..हम भी तलाश रहे संभावनाएं

Pendra News: चरणदास महंत का आज पेंड्रा में एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें यहां उन्होंने नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद बीजेपी के भीतरखाने में पनप रहे असंतोष को लेकर कहा कि बीजेपी के असंतोष का फायदा हम उठाने का प्रयास कर रहे।

Mahant on Sai Cabinet : नए मंत्रिमंडल के बाद BJP में असंतोष! नेता प्रतिपक्ष ने कहा अमर अग्रवाल और अजय चंद्राकर हमारे पुराने मित्र..हम भी तलाश रहे संभावनाएं
Modified Date: August 23, 2025 / 07:49 pm IST
Published Date: August 23, 2025 7:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बीजेपी के सीनियर नेताओं का बन रहा गुट : महंत
  • शपथ ग्रहण में ससम्मान तरीके से बुलाना चाहिए: महंत
  • हम संभावनाओं की तलाश में निकल गए : महंत

पेंड्रा : Pendra News, चरणदास महंत का आज पेंड्रा में एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें यहां उन्होंने नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद बीजेपी के भीतरखाने में पनप रहे असंतोष को लेकर कहा कि बीजेपी के असंतोष का फायदा हम उठाने का प्रयास कर रहे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सीनियर का और नहीं सहेंगे करके एक गुट बन रहा और हम संभावनाओं की तलाश में निकल गए हैं। (Mahant on Sai Cabinet) महंत ने कहा कि अमर अग्रवाल और अजय चंद्राकर हमारे पुराने मित्र रहे हैं आज भी हैं। वो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।

read more: Raipur News: रायपुर के सूदखोर वीरेंद्र और रोहित तोमर की संपत्ति कुर्क, प्रशासन ने आलीशान मकान पर किया कब्जा

शपथ ग्रहण में ससम्मान तरीके से बुलाना चाहिए: महंत

Mahant on Sai Cabinet वहीं महंत ने कहा कि मै भी मंत्री के समकक्ष दर्जा प्राप्त नेता प्रतिपक्ष हूं, शपथ ग्रहण में ससम्मान तरीके से बुलाना चाहिए, पर दरबान को शपथ ग्रहण के दिन ही 8 बजे सुबह कार्ड देकर चले गए थे।

 ⁠

उन्होंने शपथग्रहण में सम्मानजनक तरीके से नहीं बुलाए जाने की जमकर निंदा भी की। महंत ने कहा कि नए विधायक जो मंत्री बने हैं वो पढ़े लिखे भले न हो पर संस्कारवान हों, ज्ञानी हो।

read more: Bihar Billionaire Engineer: ओ माई गॉड! सरकारी इंजीनियर निकला धन कुबेर, अथाह संपत्ति देख उड़े EOU के होश

अजीत जोगी  की प्रतिमा की स्थापना को लेकर विवाद

वहीं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत आज स्वर्गीय अजीत जोगी के प्रतिमा स्थल पहुंचे। बता दें कि गौरेला के ज्योतिपुर में स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा लगाई जा रही थी और प्रतिमा की स्थापना को लेकर विवाद चल रहा है। महंत ने आज यहां पहुंचकर स्वर्गीय अजीत जोगी को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पण किया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉक्टर के के ध्रुव और जिले के कांग्रेस नेता कार्यकर्ता भी साथ उपस्थित रहे।

read more: CG News: छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में घटिया पैरासिटामोल की सप्लाई, CGMSC ने कंपनी के खिलाफ जारी किया नोटिस 

इस बारे में महंत ने कहा कि मैं राज्य के प्रथम और आदिवासी मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रतिमा को उनके गृह नगर और उनके गृह वार्ड में ही स्थापित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से न केवल मांग करूंगा बल्कि विधानसभा में भी इस बात को ध्यान आकर्षण कराऊंगा की आखिर एक आदिवासी मुख्यमंत्री की प्रतिमा उनके ही गृह नगर में क्यों नहीं स्थापित की जा सकती।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com