Bihar Billionaire Engineer: ओ माई गॉड! सरकारी इंजीनियर निकला धन कुबेर, अथाह संपत्ति देख उड़े EOU के होश

Bihar Billionaire Engineer: प्रदेश के ग्रामीण विभाग के एक इंजीनियर के पास से कई करोड़ों रुपए की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। आरोपी सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर के पास इतनी संपत्ति ​मिली है कि जांच एजेंसी को भी अभी तक इसका थाह नहीं मिला है।

  •  
  • Publish Date - August 23, 2025 / 06:04 PM IST,
    Updated On - August 23, 2025 / 06:05 PM IST
HIGHLIGHTS
  • सरकारी इंजीनियर की संपत्ति का खुलासा
  • 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति का अनुमान
  • हिरासत में लिए गए आरोपी विनोद राय

पटना. Bihar Billionaire Engineer, बिहार में एनडीए के नेतृत्व वाली नीतीश सरकार लगातार भ्रष्‍टाचारियों के खिलाफ काम कर रही है। एक बार फिर सरकारी अधिकारी पर नकेल कसा गया है। दरअसल, प्रदेश के ग्रामीण विभाग के एक इंजीनियर के पास से कई करोड़ों रुपए की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। आरोपी सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर के पास इतनी संपत्ति ​मिली है कि जांच एजेंसी को भी अभी तक इसका थाह नहीं मिला है।

आरोपी ​इंजीनियर के पास से लाखों रुपये कैश के साथ ही हीरे-सोने के गहने, सोने के बिस्‍कुट और करोड़ों की प्रॉपर्टी होने का पता चला है। हालांकि, जांच अधिकारी बस अभी आकलन ही कर रहे हैं, आरोपी सरकारी इंजीनियर के पास कितनी प्रॉपर्टी है, इसका पता अभी किसी को नहीं लगा है। बताया जा जा रहा है कि आरोपी के पास कुल 100 करोड़ रुपये मूल्‍य की संपत्ति या फिर इससे भी ज्‍यादा हो सकती है।

सरकारी इंजीनियर की संपत्ति का खुलासा

आपको बता दें कि बिहार के इस धनकुबेर सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर को विनोद कुमार राय के तौर पर जाना जाता है। आर्थिक अपराध शाखा (EOU) की टीम ने उनके पटना आवास और सीतामढ़ी स्थित उनके कार्यालय पर छापा मारा, तब जाकर इस सरकारी इंजीनियर की संपत्ति का खुलासा हुआ है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में काफी तेजी ला दी है।

बता दें कि शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग में पदस्थापित सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के पटना स्थित आवास और सीतामढ़ी स्थित कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की गई, कार्रवाई के दौरान EOU की टीम को 35 लाख रुपये नकद, लगभग 20 लाख के आधे जले नोट और लाखों रुपये मूल्य के जले हुए नोट मिले हैं। इसके अलावा 12 से अधिक बैंक डिपॉजिट, करोड़ों की कीमत के प्‍लॉट, सोने के बिस्कुट और लाखों के आभूषण भी बरामद किए गए हैं।

100 करोड़ से अधिक की संपत्ति का अनुमान

ग्रामीण विभाग के इंजीनियर के पास कितनी संपत्ति है, अभी तक EOU वाले इसका पता नहीं लगा सके। EOU के आधिकारिक सूत्रों से इस बाबत बड़ी जानकारी मिली है। सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के 100 करोड़ रुपए की संपत्ति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। उनकी पत्नी बबली राय पर भी इस मामले में एक्‍शन हो सकता है। सरकारी काम में बाधा डालने और नोट जलाने के मामले में यह कारवाई की जा सकती है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब ED की भी एंट्री होगी। ED के अधिकारियों ने EOU से संपर्क करके इस पूरे मामले की जानकारी ले ली है।

हिरासत में लिए गए आरोपी विनोद राय

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के वक्त विनोद कुमार राय को घर के एक कमरे में हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की गई है। EOU के अधिकारी लगातार उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर इतनी अकूत संपत्ति उन्होंने कैसे अर्जित की। बरामदगी के दौरान यह भी जानकारी मिली कि अवैध कमाई को छुपाने के लिए राय और उनकी पत्नी ने नोटों को जलाने की कोशिश की थी, लेकिन EOU की टीम ने मौके पर ही जली हुई करेंसी भी जब्त कर ली। कार्रवाई अब भी जारी है, आगे भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।

read more: CG News: विश्व आदिवासी दिवस पर अदाणी फाउंडेशन ने 34 विद्यार्थियों को किया सम्मानित, ‘गोंदना’ पत्रिका का भी हुआ विमोचन 

read more: MP News: भगवान श्री कृष्ण माखन चोर नहीं? सीएम मोहन यादव ने दिया तर्क, बताया क्या कहना चाहिए 

विनोद कुमार राय कौन हैं?

👉 वे बिहार ग्रामीण कार्य विभाग में सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर (सरकारी अधिकारी) हैं।

उनके पास से क्या-क्या बरामद हुआ है?

👉 छापेमारी में 35 लाख रुपये नकद लगभग 20 लाख रुपये के जले हुए और आधे जले नोट 12 से अधिक बैंक डिपॉजिट करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी (प्लॉट और जमीन) सोने के बिस्कुट और लाखों के आभूषण मिले हैं।

उनकी कुल संपत्ति कितनी बताई जा रही है?

👉 शुरुआती आकलन में 100 करोड़ रुपये से भी अधिक की संपत्ति का अनुमान लगाया जा रहा है।

उनकी पत्नी बबली राय पर क्यों कार्रवाई हो सकती है?

👉 आरोप है कि नोट जलाने और जांच में बाधा डालने की कोशिश में उनकी पत्नी की भी भूमिका रही, इस वजह से उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।