PM Modi Chhattisgarh Visit: रायपुर में बढ़ी हलचल, राज्योत्सव में पीएम मोदी के आगमन से पहले हाई अलर्ट, प्रशासन दिन-रात जुटा तैयारियों में…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस बार का राज्योत्सव बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे।

PM Modi Chhattisgarh Visit: रायपुर में बढ़ी हलचल, राज्योत्सव में पीएम मोदी के आगमन से पहले हाई अलर्ट, प्रशासन दिन-रात जुटा तैयारियों में…

pm modi chhattisgarh visit

Modified Date: October 24, 2025 / 12:32 pm IST
Published Date: October 24, 2025 12:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में मुख्य अतिथि होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
  • पीएम मोदी 31 अक्टूबर की रात रायपुर पहुंचेंगे और नया रायपुर के M-01 बंगले में रुकेंगे।
  • कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए – “कोई लापरवाही न हो।”

PM Modi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस बार का राज्योत्सव बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। पीएम मोदी 31 अक्टूबर की रात रायपुर पहुंचेंगे और उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रधानमंत्री के प्रवास और राज्योत्सव को लेकर प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने सुरक्षा व व्यवस्थाओं की कमान संभाल ली है।

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने ली बड़ी बैठक

PM Modi Chhattisgarh Visit: बुधवार को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जिले के सभी आला अधिकारियों की अहम बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं और हर कार्य तय समय में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि विभागों के बीच समन्वय बेहद जरूरी है ताकि पीएम के प्रवास में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का सख्ती से पालन किया जाए और हर गतिविधि की रिहर्सल पहले से की जाए ताकि किसी भी संभावित समस्या का समाधान पहले ही कर लिया जाए।

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि पीएम प्रवास से जुड़ी अपडेट हर दिन ली जाएगी — कौन सा काम कब और कहां तक पहुंचा है, इसकी रिपोर्ट प्रशासन को नियमित रूप से देनी होगी। इस दौरान एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर नम्रता जैन (IAS), जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन समेत पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

 ⁠

पीएम का कार्यक्रम भी तय

PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर पहुंचने का कार्यक्रम भी लगभग तय हो गया है। वे 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे और नया रायपुर स्थित M-01 बंगले में रात्रि विश्राम करेंगे। इस बंगले में पिछले कई दिनों से सफाई और सजावट का काम तेजी से जारी है। विशेष रूप से पीएम के बेडरूम और डायनिंग एरिया को अत्याधुनिक और सुरक्षित बनाया जा रहा है। प्रशासनिक टीम और सुरक्षा एजेंसियाँ लगातार बंगले का निरीक्षण कर रही हैं ताकि सुरक्षा में कोई कमी न रहे।

सुरक्षा के लिए विशेष बल की तैनाती

PM Modi Chhattisgarh Visit: जानकारी के अनुसार, M-01 बंगला वर्तमान में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को आवंटित है, लेकिन प्रधानमंत्री के प्रवास को ध्यान में रखते हुए इसे पूरी तरह तैयार किया जा रहा है। यहां सुरक्षा के लिए विशेष बल की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा, नया रायपुर से लेकर राज्योत्सव स्थल तक सभी रास्तों की मरम्मत और सफाई का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है।

पुलिस विभाग ने भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर ली है। शहर के प्रमुख इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, साथ ही इंटेलिजेंस एजेंसियाँ भी सक्रिय हो गई हैं। ड्रोन सर्विलांस, बम स्क्वॉड और विशेष निगरानी टीमों को तैनात करने की योजना पर काम चल रहा है।

राज्योत्सव के दौरान पीएम मोदी के आने से कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ जाएगी। राज्य सरकार इस आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पीएम के स्वागत के लिए विशेष मंच तैयार किया जा रहा है, और राज्य की संस्कृति, कला और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने की पूरी तैयारी चल रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Indore News: इंदौर एयरपोर्ट की रैंकिंग में बड़ी गिरावट… यात्रियों ने दी सुधार की सख्त सलाह, प्रशासन ने की नई योजनाओं की घोषणा

Datia Accident News :रतनगढ़ माता मेले से लौटते वक्त हादसों का तांडव! तीन वाहन पलटे, 1 की मौत, 17 घायल, प्रशासन की लापरवाही आई सामने…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।