Datia Accident News:रतनगढ़ माता मेले से लौटते वक्त हादसों का तांडव! तीन वाहन पलटे, 1 की मौत, 17 घायल, प्रशासन की लापरवाही आई सामने….

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बढ़ती दुर्घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई है। शहर के रतनगढ़ माता मेला के चलते सेवढ़ा दतिया मार्ग पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है और ओवर टेक करने के चलते ही यह हादसे सामने आ रहे है ।

  • Reported By: Arun Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - October 23, 2025 / 05:54 PM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 06:07 PM IST

Datia Accident News

HIGHLIGHTS
  • दतिया में बढ़ी सड़क दुर्घटना ।
  • ओवर टेक बना हादसे की वजह ।
  • स्टाफ की कमी के चलते हो रहे हादसे ।

Datia Accident New : मध्यप्रदेश के दतिया ज़िले में लगातार सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बढ़ती दुर्घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई है। शहर के रतनगढ़ माता मेला के चलते सेवढ़ा दतिया मार्ग पर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है और ओवर टेक करने के चलते ही यह हादसे सामने आ रहे है। जिला प्रशासन के सारे अधिकारी मेले में व्यस्त हैं जिसके चलते स्टाफ की बेहद कमी है ऐसे में सड़क हादसे ही रहे हैं।

शहर में अब तक कितनी दुर्घटनाएं?

Datia Accident News ताजा मामला आज दोपहर धीरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम ग्यारा मील के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई वहीं थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम सेंथरी के पास एक ऑटो वाहन पलट गया। वाहन में सवार करीब 8 लोग घायल हुए थे और वाहन करीब एक घंटे सड़क पर पड़ा रहा। पण्डोखर थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 17 लोगों को चोटें आई हैं। ऐसे ही एक और मामला धीरपुरा थाना क्षेत्र के ग्यारा मील से भी आई है जहां श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 7 लोग घायल हुए है घायलों को मामूली चोटें आईं है। जानकारी के अनुसार अब तक रतनगढ़ माता मेले से लौट रहे तीन वाहन पलट गए।

घटनाओं में जिम्मेदार अधिकारीयों की निष्क्रियता

Datia Accident News एक तरफ बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं और दूसरी और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मेले में व्यस्त है। जिसके वजह से घायल अब भगवन भरोसे है। हालाकिं ग्रामीण रक्षादूत बनकर घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं सेंथरी पर हुए हादसे में तो इंदरगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अनूप जाट ने जबरदस्त किरदार निभाया और उन्होंने सभी घायलों को तत्काल अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। हालांकि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ है पर कुछ लोगों को मामूली चोटें ही आईं थी।

कब सुधरेगी प्रशासन की लापरवाही ?

इस पूरी घटना में प्रशासन की लापरवाही जरूर देखने को मिली रही कि सड़क पर पेट्रोलिंग कोई व्यवस्था नहीं है। जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी रतनगढ़ मेले में व्यस्त हैं सभी थानों में स्टाफ की बेहद कमी है जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं रोड पर मॉनिटरिंग नहीं होने से यह घटनाएं बढ़ रही हैं। अगर एक सर्चिंग टीम लगा दी जाती जो वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने का कार्य करती तो घटनाएं नहीं हुई होती।

यह भी पढ़ें :