PM Modi in Chhattisgarh: ‘छत्तीसगढ़ राज्य नक्सलवाद और पिछड़ेपन से पहचाना जाता था, आज समृद्धि और सुरक्षा का प्रतीक बन रहा है’.. सुनें PM मोदी का सम्बोधन

उन्होंने कहा कि, यह हमारा छत्तीसगढ़ तो भगवान श्री राम का ननिहाल है। भगवान श्री राम इस धरती के भांजे हैं। आज इस नए परिसर में श्री राम के आदर्शों को याद करने का इससे बेहतर दिन और क्या होगा?

PM Modi in Chhattisgarh: ‘छत्तीसगढ़ राज्य नक्सलवाद और पिछड़ेपन से पहचाना जाता था, आज समृद्धि और सुरक्षा का प्रतीक बन रहा है’.. सुनें PM मोदी का सम्बोधन

PM Modi Speech in Chhattisgarh || Image- IBC24 News File

Modified Date: November 1, 2025 / 02:01 pm IST
Published Date: November 1, 2025 1:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी बोले, छत्तीसगढ़ बन रहा समृद्ध राज्य
  • ऑपरेशन सिंदूर का किया उल्लेख
  • ‘राम से राष्ट्र’ की भावना पर जोर

PM Modi Speech in Chhattisgarh: रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण किया और राजय स्थापना समारोह में उपस्थित सांसदों, विधायकों और जनसमूह को सम्बोधित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी संस्कृति का जिक्र किया तो यहाँ की परम्पराओं को भी समृद्ध बताया। पीएम ने कहा कि, आज बस्तर ओलम्पिक की चर्चा देश के कोनें कोने में है।

‘नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लौट रही है मुस्कान’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ राज्य कभी नक्सलवाद और पिछड़ेपन की वजह से पहचाना जाता था लेकिन, भाजपा सरकार के सशक्त नेतृत्व के वजह से यह राज्य आज सुरक्षा, समृद्धि और विश्वास का प्रतीक बन गया है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आज विकास की मुस्कान लौट आई है। इसके पीछे छत्तीसगढ़ के जनता का परिश्रम और भाजपा सरकारों का दूरदर्शी नेतृत्व है।

PM Modi Speech in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “राम से राष्ट्र का एक अर्थ यह भी है कि मानवता विरोधी ताकतों का, आतंक के विनाश की प्रतिज्ञा और यही तो हमने ऑपरेशन सिंदूर में देखा। भारत आतंक के विनाश की प्रतिज्ञा करके आतंकियों की कमर तोड़ रहा है। भारत आज नक्सलवाद और माओवादी आतंक को भी समाप्त करने की तरफ बढ़ रहा है। भारत आज अभूतपूर्व विजय के गर्व से भरा हुआ है और गर्व की यही भावना आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के इस नए परिसर में हमें चारो ओर दिख रही है।”

 ⁠

‘राम से राष्ट्र का अर्थ है सुशासन और जनकल्याण’

उन्होंने कहा कि, यह हमारा छत्तीसगढ़ तो भगवान श्री राम का ननिहाल है। भगवान श्री राम इस धरती के भांजे हैं। आज इस नए परिसर में श्री राम के आदर्शों को याद करने का इससे बेहतर दिन और क्या होगा? भगवान राम के आदर्श हमें सुशासन की सीख देते हैं। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के समय हम सभी ने ‘देव से देश’ और ‘राम से राष्ट्र’ का संकल्प लिया था। राम से राष्ट्र का अर्थ है सुशासन और जनकल्याण का राज, इसका अर्थ है ‘सबका साथ-सबका विकास’ की भावना से शासन… जहां कोई ना गरीब हो ना कोई दुखी हो, जहां भारत गरीबी से मुक्त होकर आगे बढ़ेगा। राम से राष्ट्र का अर्थ है, बीमारियों से असमय मृत्यु ना हो यानी स्वस्थ और सुखी भारत का निर्माण हो।”

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown