PM Modi Speech Live: “मैं छत्तीसगढ़ के परिवर्तन के हर क्षण का साक्षी रहा हूँ’.. प्रदेशवासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनायें, सुनें पूरा सम्बोधन..

प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन किया, संग्रहालय पोर्टल का शुभारंभ किया और ई-बुक "आदि शौर्य" का विमोचन किया.

PM Modi Speech Live: “मैं छत्तीसगढ़ के परिवर्तन के हर क्षण का साक्षी रहा हूँ’.. प्रदेशवासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनायें, सुनें पूरा सम्बोधन..

PM Modi Speech Live Chhattisgarh || Image- IBC24 News File

Modified Date: November 1, 2025 / 02:21 pm IST
Published Date: November 1, 2025 2:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी बोले, छत्तीसगढ़ की यात्रा स्वर्णिम हुई
  • नई विधानसभा और संग्रहालय का उद्घाटन
  • ब्रह्माकुमारीज़ के कार्यों की प्रशंसा की

PM Modi Speech Live Chhattisgarh: रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं, और बताया कि कैसे राज्य एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर तक पहुंच गया है, और आगे तेज गति से विकास किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक युवा कार्यकर्ता के रूप में अपने समय और छत्तीसगढ़ में काफी समय बिताने को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने “छत्तीसगढ़ के परिवर्तन के हर पल को देखा।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज का दिन छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा का एक स्वर्णिम आरंभ है और मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह बहुत ही आनंदमय दिन है, एक महत्वपूर्ण दिन है। पिछले कई दशकों से इस धरती से मेरा गहरा व्यक्तिगत जुड़ाव रहा है। एक कार्यकर्ता के रूप में मैंने छत्तीसगढ़ में बहुत समय बिताया है। यहां के लोगों ने, इस धरती ने, मेरे जीवन को आकार देने में बहुत बड़ा आशीर्वाद दिया है। छत्तीसगढ़ का विजन, इसके निर्माण का संकल्प और उस संकल्प की सिद्धि,” पीएम मोदी ने नवा रायपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा।

PM Modi Speech Live Chhattisgarh: रजत जयंती समारोह के अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भी अनावरण किया, जिनके नेतृत्व में 1 नवंबर 2000 को राज्य का गठन हुआ था।

 ⁠

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं छत्तीसगढ़ के परिवर्तन के हर क्षण का साक्षी रहा हूँ । और आज, जब छत्तीसगढ़ अपनी 25 साल की यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुँच रहा है, मुझे भी इस क्षण का भागीदार बनने का अवसर मिला है। आज इस रजत जयंती समारोह में, मुझे राज्य के लोगों के लिए इस नई विधानसभा का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के लोगों और राज्य सरकार को अपनी शुभकामनाएँ और बधाई देता हूँ।”

PM Modi Speech Live Chhattisgarh: इससे पहले आज प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर में आध्यात्मिक शिक्षा, शांति और ध्यान के आधुनिक केंद्र ब्रह्माकुमारीज के “शांति शिखर” का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन नवा रायपुर अटल नगर में हुआ, जिसके कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री मोदी ने श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ‘जीवन का उपहार’ कार्यक्रम के तहत जन्मजात हृदय रोगों का सफलतापूर्वक इलाज करा चुके लगभग 2,500 बच्चों से बातचीत की।

कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने विकसित भारत आंदोलन में ब्रह्माकुमारीज़ की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, “विकसित भारत आंदोलन में ब्रह्माकुमारीज़ की भूमिका महत्वपूर्ण है। मैं वर्षों से उनके साथ जुड़ा हुआ हूं। मैंने आपके प्रयासों को बहुत गंभीरता से देखा है।”

PM Modi Speech Live Chhattisgarh: प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन किया , संग्रहालय पोर्टल का शुभारंभ किया और ई-बुक “आदि शौर्य” का विमोचन किया, जिसमें राज्य के समृद्ध इतिहास और स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत के साथ-साथ समुदायों के साहस, बलिदान और देशभक्ति की विरासत को प्रदर्शित किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown