CG Ki Baat: नाम बदलने की पॉलिटिक्स..एक साथ कई एजेंडे फिक्स? क्या अग्निकांड के बाद सतनामी समाज की नाराजगी पर मरहम लगाने का प्लान है?
CG Ki Baat: नाम बदलने की पॉलिटिक्स..एक साथ कई एजेंडे फिक्स? क्या अग्निकांड के बाद सतनामी समाज की नाराजगी पर मरहम लगाने का प्लान है?
CG Ki Baat/ Image Credit: IBC24
- बलौदाबाजार जिले का नाम बदलने को लेकर राज्य शासन ने कलेक्टर से इसे लेकर अभिमत मांगा।
- पक्ष-विपक्ष में इस पर सियासी बहस भी छिड़ गई।
रायपुर। CG Ki Baat: छत्तीसगढ़ की बात में स्वागत है आपका, साल 2024 में पूरे देश में बलौदा बाजार, जिला मुख्यालय में अग्निकांड को लेकर चर्चा में रहा, घटना ने गंभीर सवाल उठाए उन पर जमकर सियासत हुई और अब भी होती है, लेकिन इस बार बहस छिड़ी है बलौदाबाजार जिले का नाम बदलने को लेकर राज्य शासन ने कलेक्टर से इसे लेकर अभिमत मांगा और अब कलेक्ट्रेट से इसे लेकर पत्र जारी हुआ है। एक तरफ प्रक्रिया है, तो दूसरी तरफ लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है तो तीसरी तरफ है मुद्दे पर सियासी बढ़त श्रेय लेने की होड़।
तो इस वक्त बहस छिड़ी है बलौदाबाजार जिले का नाम बदले जाने को लेकर दरअसल, बीती 12 मार्च को बलौदाबाजार जिला कलेक्ट्रेट से एक पत्र जारी हुआ, जिसमें 22 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ शासन के एक पत्र का हवाला देते हुए, बलौदा बाजार जिले के नाम बदलकर संत शिरोमणि गुरु घासीदास धाम रखने को लेकर जिले के सभी SDM से सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनका अभिमत देने कहा गया है। बात चली तो पक्ष-विपक्ष में इस पर सियासी बहस भी छिड़ गई। बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, इस मुद्दे पर वही होगा जो लोगों की जो लोग चाहेंगे।
CG Ki Baat: वैसे ये मांग नई नहीं है, समाज की ओर से कई बार इस तरह की मांग की जाती रही है। कांग्रेस का दावा है कि पिछली कांग्रेस सरकार के वक्त इस बावत एक प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया था। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में गिरौदपुरी धाम में कुतुबमीनार से भी ऊंचा जैतखाम स्थापित जो कि सतनामी समाज के धर्मगुरु बाबा घासीदास जी जन्मस्थली, जाहिर है ये सतनामी समाज की आस्था का प्रमुख केंद्र है, प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, लेकिन उनके नाम पर जिले का नाम बदलने को लेकर जनता राय से साफ है कि लोगों की इसपर मिलीजुली प्रतिक्रया है। सवाल है कि क्या इस जिले का नाम बदलने की कवायद के पीछे कोई सियासी मंशा है या फिर समाज की मांग पर सियासत हो रही है ?

Facebook



