Naxal Leade Jagdish Killed in Sukma Encounter || Image- IBC24 News File
Naxal Leade Jagdish Killed in Sukma Encounter: सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े नक्सली नेता को मार गिराया है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को पुष्टि की कि इस मुठभेड़ में शीर्ष नक्सली नेता जगदीश मारा गया। जगदीश पर 25 लाख रुपये का इनाम था और वह कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल था। इनमें 2013 का झीरम घाटी हमला और नारायणपुर में हुए नक्सली हमले भी शामिल हैं।
जगदीश बस्तर के जंगलों में नक्सलियों का बड़ा चेहरा था। उसने 2013 के झीरम घाटी नरसंहार की साजिश में हिड़मा के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई थी। इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा समेत कई बड़े नेता मारे गए थे। जगदीश दरभा डिवीजन का प्रमुख था और लंबे समय से पुलिस के रडार पर था। जगदीश पर अरनपुर में फ़ोर्स पर हुए हमले में भी मुख्य भूमिका निभाने के आरोप थे।
पुलिस और सुरक्षाबलों की नजर उस पर काफी समय से थी। माना जाता है कि उसने कई बार मुठभेड़ों में बच निकलने में सफलता पाई थी, लेकिन सुकमा के केरलापाल इलाके में हुए ऑपरेशन में वह मारा गया। उसके साथ 16 अन्य नक्सली भी मारे गए हैं।
इस बड़ी सफलता के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हमारा लक्ष्य मार्च 2026 तक देश से सशस्त्र नक्सलवाद को खत्म करना है। हमारे सुरक्षा बल इसी दिशा में बहादुरी से काम कर रहे हैं।”
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने पुष्टि की कि मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं और दो जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के दौरान एके-47, एसएलआर और इंसास राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस और CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने मिलकर यह अभियान शुक्रवार को शुरू किया था। उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि केरलापाल इलाके में नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी है। इसके बाद 28 मार्च को तलाशी अभियान शुरू किया गया। शनिवार सुबह से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही और आखिरकार सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली।
Read More: Suzlon Share Price: इस स्टॉक के टारगेट प्राइस का खुलासा होने के बाद शेयर खरीदने की मची होड़
सुरक्षा बल अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि कोई और नक्सली बच न सके। सुकमा छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिलों में से एक है, जहां पहले भी कई बड़े नक्सली हमले हो चुके हैं। लेकिन इस बार सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई से नक्सलियों को करारा झटका लगा है।
#WATCH | Raipur: On Sukma encounter, Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma says, “A Naxalite named Jagdish has been killed, who had a reward of Rs 25 lakh on his head and was a member of the SZC (Special Zonal Committee). He was also involved in the Jhiram incident. He was also… pic.twitter.com/DZcOukyI0x
— ANI (@ANI) March 29, 2025