Raipur Rape News Update: रायपुर रेप मामले में बड़ा खुलासा.. सिर्फ भाजपा नेता का नहीं बल्कि ASI का बेटा भी इस कुकर्म में शामिल

Raipur Rape News Update: रायपुर रेप मामले में बड़ा खुलासा.. सिर्फ भाजपा नेता का नहीं बल्कि ASI का बेटा भी इस कुकर्म में शामिल
Modified Date: September 3, 2023 / 07:38 pm IST
Published Date: September 3, 2023 7:33 pm IST

रायपुर: पिछले दिनों दो बहनो से सामूहिक दुष्कर्म किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई थी। पूरी वारदात मंदिरहसौद थाना इलाके में सामने आया था। (Raipur 2 Sisters Raped News Update) इस घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किये गए थे। वही अब इस पूरे प्रकरण में नया खुलासा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक़ इस पूरे कुकर्म को अंजाम देने वालों में एक पुलिस अधिकारी का बेटा भी शामिल है। वह भी पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी का नाम कृष्णकुमार साहू है जबकि उसके पिता दीपक साहू सहायक पुलिस निरीक्षक के तौर पर मंदिरहसौद थाने में पदस्थ है। वही इससे पहले एक अन्य आरोपी के पिता का संबंध भाजपा के साथ सामने आया था। आरोपी पूनम ठाकुर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष का बेटा बताया गया था।

Four dead bodies found: एक घर के अंदर मिली 4 लाशें, क्षेत्र में फैली सनसनी, मृतकों में तीन बच्चे शामिल

 ⁠

सभी आरोपी जेल दाखिल

गोढ़ी गांव में दो सगी बहनों के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने सभी 10 आरोपियों को शनिवार देर शाम कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस दौरान कोर्ट से जेल तक पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाला। दोनों पीड़िताओं के कोर्ट में जज के सामने बयान भी दर्ज किए गए हैं।

CG Samvida Karmachari Barkhast: छग के इस जिले में 206 संविदा स्वास्थ्य कर्मी की नौकरी ख़त्म.. सभी बर्खास्त कर्मी RHO

ग्रामीणों ने की फांसी की मांग

दो बहनो के साथ हुए इस घटना से स्थानीय लोगों में बेहद गुस्सा है। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाने के साथ ही उनकी मांग है कि सभी दुष्कर्मियों पर जल्द ही क़ानूनी कार्रवाई करते उन्हें फांसी की सजा दिलाई जाएँ। वही आईबीसी24 से हुई बातचीत में एसएसपी ने सभी आरोपियों को सख्त सजा दिलाये जाने की बात कही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown