Raipur Digital Arrest: रिटायरमेंट की पाई-पाई लुटी! रायपुर में महिला से 42 लाख की ठगी, इस केस में फंसाने की धमकी देकर उड़ाए पैसे

Raipur Digital Arrest: रिटायरमेंट की पाई-पाई लुटी! रायपुर में महिला से 42 लाख की ठगी, इस केस में फंसाने की धमकी देकर उड़ाए पैसे

Raipur Digital Arrest: रिटायरमेंट की पाई-पाई लुटी! रायपुर में महिला से 42 लाख की ठगी, इस केस में फंसाने की धमकी देकर उड़ाए पैसे

Raipur Digital Arrest/Image Source: IBC24

Modified Date: September 20, 2025 / 03:19 pm IST
Published Date: September 20, 2025 3:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • TRAI अधिकारी बनकर फंसाया,
  • डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाया,
  • रायपुर में महिला से 42 लाख की ठगी,

रायपुर: Raipur News: राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 72 वर्षीय रिटायर्ड महिला साइंटिस्ट से अज्ञात साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट और ह्यूमन ट्रैफिकिंग में फंसाने की धमकी देकर 42 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रो बीएल टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ से सेवानिवृत्त हैं और पेंशन व रिटायरमेंट की राशि से जीवन यापन कर रही थीं। Raipur Digital Arrest

जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपियों ने खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया का अधिकारी बताते हुए महिला को कॉल किया। उन्होंने पीड़िता को बताया कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों में हो रहा है जिसमें थ्रेट कॉल्स और मानव तस्करी शामिल है। इस झूठी कहानी के जरिए महिला को डराया गया कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। डर और मानसिक दबाव में आई महिला को आरोपियों ने वीडियो कॉल पर जांच अधिकारी से भी बात करवाई जो एक और ठग था। उन्होंने महिला को विश्वास दिलाया कि जांच चल रही है और अगर वह सहयोग नहीं करेंगी तो उनकी संपत्ति जब्त की जा सकती है।

Raipur Digital Arrest:  इसी डर से महिला ने अपने एसबीआई बैंक खाते से कुल 42 लाख रुपये अलग-अलग किश्तों में RTGS के माध्यम से आरोपियों द्वारा दिए गए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। घटना के बाद जब महिला को ठगी का अहसास हुआ तब उन्होंने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

ये भी पढ़े


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।