Surajpur News/Image Source: IBC24
सूरजपुर: Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भैयाथान में पदस्थ रहे तत्कालीन तहसीलदार संजय राठौर की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले एक जीवित महिला को मृत घोषित कर ज़मीन का नामांतरण कराने का मामला सामने आया था और अब एक और नया मामला उजागर हुआ है। दरअसल एक युवक ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत दर्ज कराते हुए संजय राठौर पर रिश्वत माँगने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक सौरभ सिंह ने बताया कि उसकी माँ मंजू सिंह ने ओड़गी तहसील के इंद्रपुर गाँव में एक एकड़ ज़मीन खरीदी थी। ज़मीन की रजिस्ट्री के बाद विक्रेता महिला ने कुछ दिनों बाद दोबारा बेची गई ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया जिसके बाद मामला तहसील कार्यालय पहुँचा।
Surajpur News: युवक का आरोप है कि विवाद निपटाने और बेदखली की कार्रवाई के बजाय तत्कालीन तहसीलदार संजय राठौर ने रिश्वत की माँग की। करीब तीन साल तक पीड़ित बेदखली के आदेश के लिए चक्कर लगाता रहा। इस दौरान युवक ने करीब 80 हज़ार रुपए संजय राठौर को दे भी दिए थे। हालाँकि इस दौरान तहसीलदार संजय राठौर एक अलग मामले में फँसे और उनका निलंबन हो गया जिसके बाद शिवनारायण राठिया भैयाथान तहसीलदार बने। पीड़ित युवक का आरोप है कि जब वह पेशी पर गया तो वहाँ गार्ड द्वारा एक लाख रुपए की माँग की गई यह कहते हुए कि संजय राठौर से आपकी बात हुई थी। युवक ने पैसे देने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसका केस ख़ारिज कर दिया गया।
Surajpur News: पीड़ित सौरभ ने इस संबंध में जनदर्शन में एक पेन ड्राइव भी सौंपी है जिसमें तत्कालीन तहसीलदार के साथ कथित पैसों के लेन-देन की बातचीत रिकॉर्ड बताई जा रही है। हांलाकि IBC24 इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल संजय राठौर की पोस्टिंग कोरिया ज़िले में है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला सरगुजा संभाग से जुड़ा है इसलिए कमिश्नर सरगुजा को जाँच के लिए पत्र भेजा जाएगा। इस नए खुलासे के बाद तहसीलदार संजय राठौर पर पहले से चल रहे मामलों के साथ एक और गंभीर आरोप जुड़ गया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले में क्या कदम उठाता है।