रायपुर: एकतरफा प्यार की आग ने ख़ाक कर दी जिंदगी, 70 फ़ीसदी झुलसी युवती ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, जानें क्या था मामला
Raipur Ektarfa Ishq me Murder
रायपुर : एकतरफा प्यार में युवती को आग के हवाले करने के बाद उसका इलाज अस्पताल में जारी था. वही आज युवती ने दम तोड़ दिया। (Raipur Ektarfa Ishq me Murder) वह 70 फ़ीसदी तक झुलस चुकी थी जिसके बाद उसे रायपुर शहर के डीकेएस अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहाँ उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस सम्बन्ध में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल यह पूरा मामला एकतरफा प्रेम से जुड़ा था। सिरफिरे आशिक ने युवती पर पट्रोल उड़ेलकर उसे ज़िंदा जलाने का प्रयास किया था। (Raipur Ektarfa Ishq me Murder) पीड़िता सिक्योरिटी एजेंसी में अकाउंटेंड का काम करती थी। इस वारदात के दौरान आरोपी प्रेमी भी झुलसा था। दिल दहला देने वाला यह पूरा मामला खमतराई थाने के बीरगांव ट्रांसपोर्ट नगर में सामने आया था।

Facebook



