Raipur Hookah Online : राजधानी में ऑनलाइन हुक्का की सप्लाई, होम डिलीवरी करने वाला ‘ब्लिंकिट’ निकला सप्लायर, ऐसे हुआ खुलासा

राजधानी में ऑनलाइन हुक्का की सप्लाई, होम डिलीवरी करने वाला ‘ब्लिंकिट’...Raipur Hookah Online: Online hookah supply in the capital

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 07:32 AM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 07:32 AM IST

Raipur Hookah Online: Image Source-IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में प्रतिबंधित हुक्का की ऑनलाइन सप्लाई
  • छत्तीसगढ़ में बैन होने के बाद भी बिक रहा हुक्का,
  • ब्लींकिट के 3 गोडाउन पर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

रायपुर : Raipur Hookah Online : राजधानी रायपुर में प्रतिबंधित हुक्का की ऑनलाइन सप्लाई के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लिंकिट ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के गोदामों पर छापा मारा। इस दौरान तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी रायपुर ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लगातार ऐसी सूचनाएं मिल रही थीं कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए प्रतिबंधित हुक्का और उससे जुड़ी सामग्रियां सप्लाई की जा रही हैं। इस जानकारी के आधार पर सिविल लाइन, तेलीबांधा और देवेंद्र नगर थाना क्षेत्रों में स्थित गोदामों पर छापेमारी की गई।

Read More : Chakubaji In Raipur: रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी, एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

छापेमारी में मिला 20 लाख का सामान

Raipur Hookah Online : छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित हुक्का पॉट, पाइप, नोजल, कोल, विभिन्न फ्लेवर, तंबाकू, कंप्यूटर सिस्टम, लैपटॉप, प्रिंटर, बारकोड स्टिकर मशीन, ऑर्डर डिवाइस मशीन, मोबाइल फोन और एक ट्रक जब्त किया गया। जब्त सामान की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने लोकेश सागर,विवेक मांझी को तेलीबांधा थाना इलाके से जय दीप मिश्रा,प्रमोद कुमार साहू नेतराम ढीढी,आदित्य चौहान और रहमतुल्ला शेख को गिरफ्तार किया है वही देवेन्द्र नगर थाना पुलिस ने लोकेश्वर साहू दयाशंकर बंजारे को गिरफ्तार किया है।

Read More : CG News: नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में ऐतिहासिक सफलता, मुख्यमंत्री साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई, बोले- मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा छत्तीसगढ़

Raipur Hookah Online : फिलहाल तीनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 एवं संशोधन अधिनियम 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से राजधानी रायपुर में प्रतिबंधित हुक्का और तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

रायपुर में पुलिस ने किसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की?

पुलिस ने राजधानी रायपुर में ब्लिंकिट ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के गोदामों पर छापा मारकर प्रतिबंधित हुक्का और उससे जुड़ी सामग्रियों की सप्लाई करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस को इस मामले की जानकारी कैसे मिली?

रायपुर एसएसपी को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए प्रतिबंधित हुक्का और अन्य तंबाकू उत्पादों की सप्लाई की जा रही है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

किन थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी की?

पुलिस ने सिविल लाइन, तेलीबांधा और देवेंद्र नगर थाना क्षेत्रों में स्थित ब्लिंकिट के गोदामों पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस को क्या-क्या सामान मिला?

पुलिस ने छापेमारी में प्रतिबंधित हुक्का पॉट, पाइप, नोजल, कोल, विभिन्न फ्लेवर, तंबाकू, कंप्यूटर सिस्टम, लैपटॉप, प्रिंटर, बारकोड स्टिकर मशीन, ऑर्डर डिवाइस मशीन, मोबाइल फोन और एक ट्रक जब्त किया। जब्त किए गए सामान की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

आरोपियों पर किस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है?

आरोपियों पर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 एवं संशोधन अधिनियम 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।