Raipur IIIT News: रायपुर के ट्रिपल IT में युवतियों की अश्लील तस्वीरें बनाने का मामला.. डायरेक्टर OP व्यास के दफ्तर पहुंची पुलिस, आरोपी छात्र सस्पेंड..
प्रबंधन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल छात्र के कमरे की तलाशी लेते हुए मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव को जब्त कर जांच की।
Raipur IIIT News || Collegedunia file
- AI की मदद से 36 छात्राओं की अश्लील फोटो बनाई गई
- आरोपी छात्र निलंबित, उपकरण जब्त किए गए
- पुलिस ने निदेशक कार्यालय में ली जानकारी
Raipur IIIT News: रायपुर: राजधानी स्थित ट्रिपल आईटी में एआई की मदद से युवतियों की अश्लील तस्वीरें बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद रायपुर पुलिस भी एक्टिव हो गई है। इसी कड़ी में पुलिस की टीम आज ट्रिपल आईटी के निदेशक ओपी व्यास के दफ्तर पहुंची और प्रकरण के संबंध में उनसे जानकारी ली। पुलिस की टीम में थाना प्रभारी समेत 4 सदस्य शामिल है।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि, नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) में पढ़ाई करने वाले एक छात्र का सनसनीखेज कारनामा प्रकाश में आया है। छात्र ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से संस्थान में पढ़ने वाली करीब 30 से ज्यादा छात्राओं के अश्लील वीडियो-फोटो तैयार कर लिए थे। इसकी जानकारी जैसी ही छात्राओं को लगी, उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। उन्होंने इसकी शिकायत फ़ौरन प्रबंधन से की। प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को जानकारी प्रेषित की। वही संस्थान ने छात्र के परिजनों को इसकी सूचना दी और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
Raipur IIIT News: प्रबंधन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल छात्र के कमरे की तलाशी लेते हुए मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव को जब्त कर जांच की। जांच में छात्राओं की शिकायतें सही पाई गई। मामले में आगे की जांच के लिए महिला स्टाफ की एक कमेटी बनाई गई है, जो तकनीकी पहलुओं के साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। वही अब पीड़ित छात्राओं को डर है कि उसने किसी को ये फेक फोटो या वीडियो शेयर तो नहीं किया है, या फिर किसी सोशल मीडिया साइट या एप पर अपलोड तो नहीं किया है। बहरहाल रायपुर पुलिस ने भी पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।
IIIT में छात्र ने बनाई 36 छात्राओं की अश्लील फोटो, AI टूल की मदद से स्टूडेंट ने बनाई अश्लील तस्वीर#Chhattisgarh #Raipur #CrimeNews #AI
— IBC24 News (@IBC24News) October 8, 2025
READ MORE: नवविवाहिता ने की आत्महत्या, कुएं में मिला महिला का शव, मौके पर पहुंची पुलिस के भी उड़े होश

Facebook



