Raipur News: रायपुर में बनेंगे 7 नए ओवरब्रिज, इन रास्तों पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, ट्रैफिक जाम और हादसों से मिलेगी बड़ी राहत

Raipur News: रायपुर में बनेंगे 7 नए ओवरब्रिज, इन रास्तों पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, ट्रैफिक जाम और हादसों से मिलेगी बड़ी राहत

Raipur News: रायपुर में बनेंगे 7 नए ओवरब्रिज, इन रास्तों पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, ट्रैफिक जाम और हादसों से मिलेगी बड़ी राहत

Raipur News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 28, 2025 / 07:23 pm IST
Published Date: July 28, 2025 7:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में बनेंगे 7 नए ओवरब्रिज,
  • 400 करोड़ की लागत से बनेंगे ओवरब्रिज,
  • बजट को मिली मंजूरी,

रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। शहर में पहली बार एक साथ सात नए ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इसके लिए बजट की मंजूरी भी मिल चुकी है। लोक निर्माण विभाग ने इस परियोजना को पूरा करने के लिए एक साल का लक्ष्य रखा है। इन ओवरब्रिजों का निर्माण उन सड़कों पर किया जाएगा जहां सबसे अधिक ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं होती हैं।

Read More : “श्रीदेवी के गालों जैसी सड़कें’, BJP विधायक के विवादित बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने बताया महिला विरोधी बयान

Raipur News: पीडब्ल्यूडी ने एक सर्वे के आधार पर ऐसे क्षेत्रों की पहचान की है जहां नए ओवरब्रिज बनाकर यातायात सुधारना जरूरी है। इन नए ओवरब्रिजों से न केवल ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं कम होंगी, बल्कि शहर के विभिन्न मार्गों पर करीब 20 मिनट की यात्रा समय की बचत भी होगी। जानकारी के अनुसार कालीबाड़ी चौक से पुलिस लाइन गेट तक 50 करोड़ रुपये की लागत से डेढ़ किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज बनेगा। फुंडहर चौक में 30 करोड़ की लागत से 700 मीटर लंबा और 17 मीटर चौड़ा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। केनाल लिंकिंग रोड में अमलीडीह चौक से द्रोणाचार्य स्कूल तक 40 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

 ⁠

Read More : प्यार में पागल पत्नी बनी हत्यारी, 4 महीने प्रेमी संग इश्कबाजी, लौटी तो राजा-सोनम जैसी खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

Raipur News: गुड़ियारी के शुक्रवारी बाजार से एक्सप्रेस-वे जोड़ने के लिए फ्लाईओवर बनाए जाने की योजना है। खालसा स्कूल से मोवा रिलायंस मार्ट तक लगभग 135 करोड़ की लागत वाला ओवरब्रिज निर्माण कार्य जारी है। भनपुरी चौक में 40 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज बनाया जाएगा। रायपुर से पाटन मार्ग पर लगभग 60 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इन ओवरब्रिजों के बनने से रायपुर की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा, यात्रियों को समय की बचत होगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।