Raipur News: रायपुर कलेक्ट्रेट में बड़ा हादसा, रूम नंबर 8 की छत गिरने से मची हड़कंप, कर्मचारियों का रखा था रिकॉर्ड, देखें वीडियो

Raipur News: रायपुर कलेक्ट्रेट में बड़ा हादसा, रूम नंबर 8 की छत गिरने से मची हड़कंप, कर्मचारियों का रखा था रिकॉर्ड, देखें वीडियो

Raipur News: रायपुर कलेक्ट्रेट में बड़ा हादसा, रूम नंबर 8 की छत गिरने से मची हड़कंप, कर्मचारियों का रखा था रिकॉर्ड, देखें वीडियो

Raipur News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 28, 2025 / 12:44 pm IST
Published Date: September 28, 2025 12:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर कलेक्ट्रेट की छत गिरी,
  • पुराने अभिलेखों का खतरा,
  • स्टाफ की सुरक्षा अलर्ट पर,

रायपुर: Raipur News:  कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित रूम नंबर 8 की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। यह कक्ष आंग्ल अभिलेख कोष्ठ कक्ष के रूप में उपयोग होता था, जिसमें पुराने कर्मचारियों का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड रखा गया था। हालांकि, हाल ही में इस कक्ष के स्टाफ को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, छत गिरने की घटना तड़के हुई जब स्टाफ की महिलाएं दोपहर के लंच के लिए यही आती थीं। भवन अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ है और इसके कई अन्य कमरे जैसे रूम नंबर 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10, 11 भी इसी तरह कमजोर स्थिति में हैं जहां कभी भी इसी प्रकार का हादसा हो सकता है।

Raipur News:  घटना के बाद मौके पर अधिकारी और स्टाफ पहुंचे और मलबे को हटाने के साथ-साथ गिरा हुआ रिकॉर्ड भी सुरक्षित किया जा रहा है। प्रशासन ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है और भवन की स्थिति का जल्द निरीक्षण कराने का आदेश दिया है ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

 ⁠

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।