Bihar Election 2025/Image Source: IBC24
पटना: Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। चुनाव आयोग भी जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। रविवार को भाजपा की राज्य इकाई ने आगामी चुनावों के लिए 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का गठन किया है, जिसमें बिहार के कई वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं को शामिल किया गया है।
इस समिति में बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, मंगल पांडेय, अश्विनी कुमार चौबे, शाहनवाज हुसैन समेत अन्य दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। ये सभी नेता भाजपा के चुनाव अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
Bihar Election 2025: बता दें कि एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने समस्तीपुर में मिथिला और तिरहुत क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। एक पोस्ट में, शाह ने इस बात पर जोर दिया कि सभी कार्यकर्ता मोदी जी के विजन और ‘विकसित बिहार’ के मिशन के साथ जमीनी स्तर पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए को भारी बहुमत मिले। शाह ने कहा कि आज बिहार के समस्तीपुर में, मैंने मिथिला और तिरहुत क्षेत्र के जिला स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावों के संबंध में बैठक की और उचित निर्देश दिए। इन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 12 संगठनात्मक जिलों के सभी कार्यकर्ता मोदी जी के विजन और ‘विकसित बिहार’ के मिशन को प्रत्येक क्षेत्र के प्रत्येक निवासी तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि एनडीए को भारी बहुमत मिले।
बिहार भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है। pic.twitter.com/msSqGjsjJa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2025