Raipur News: छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण आज, सीएम विष्णुदेव साय होंगे शामिल
छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण आज...Raipur News: Oath taking ceremony of newly elected office bearers
Raipur News | Image Source | IBC24
- छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का शपथ आज,
- शपथ समारोह में सीएम विष्णुदेव साय होंगे शामिल,
- डॉ. रमन सिंह, रमेश बैंस सहित मंत्री, विधायक, सांसद होंगे शामिल,
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर 12 बजे राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन में प्रदेश के वरिष्ठ राजनेता एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यपाल रमेश बैस, कई मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर व्यापारिक समुदाय और संगठन के सदस्यों में उत्साह का माहौल है।
कुल 69 पदों पर हुआ था चुनाव
Raipur News: हाल ही में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कुल 69 पदों के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक मतदान कर अपने प्रतिनिधियों का चयन किया था। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद अब आज सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी शपथ लेंगे।
सतीश थैरानी होंगे नए अध्यक्ष
Raipur News: इस समारोह में नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सतीश थैरानी पदभार ग्रहण करेंगे। उनके साथ महामंत्री अजय भसीन और कोषाध्यक्ष निकेश भरडिया भी शपथ लेंगे। इन सभी पदाधिकारियों को व्यापारियों की ओर से भारी समर्थन मिला था।
व्यापारिक नीतियों में नए बदलाव की उम्मीद
Raipur News: नए नेतृत्व के साथ व्यापारी वर्ग को चेम्बर ऑफ कॉमर्स से कई नई पहलों और व्यापारिक हितों को लेकर सकारात्मक कदमों की उम्मीद है। सतीश थैरानी के नेतृत्व में संगठन के सक्रिय और प्रभावशाली कार्यकाल की उम्मीद की जा रही है।

Facebook



