Raipur News: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक और उनके पति पर लगे गंभीर आरोप, 3 महिला सदस्यों ने की सनसनीखेज शिकायत
Raipur News: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक और उनके पति पर लगे गंभीर आरोप, 3 महिला सदस्यों ने की सनसनीखेज शिकायत
Raipur News/Image Source: IBC24
- छत्तीसगढ़ महिला आयोग में हड़कंप,
- अध्यक्ष के पति पर अवैध दखल का आरोप,
- 3 सदस्यों ने लगाए गंभीर आरोप,
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ महिला आयोग में गंभीर विवाद छिड़ गया है। आयोग की सदस्यों लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया और दीपिका सोरी ने आज हुई बैठक का बहिष्कार कर अध्यक्ष किरणमयी नायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सदस्यों ने मीडिया के सामने बताया कि किरणमयी के पति विनोद नायक ऑफिस में अवैध रूप से सुबह से शाम तक मौजूद रहते हैं और शिकायतों को पढ़कर दोनों पक्षों को फोन लगाते हैं। इसके अलावा भारद्वाज और शमीम नामक महिला अधिवक्ता भी सुनवाई बैठकों में शामिल रहती हैं।
सदस्यों का आरोप है कि किरणमयी बिना सदस्यों को शामिल किए अनाधिकृत लोगों के साथ मिलकर सुनवाई करती हैं। सरला कोसरिया ने कहा कि जैसे कुछ सरपंचों के पति ही गांव के काम देखते हैं, वैसे ही आयोग में अध्यक्ष के पति ही सारे काम संभाल रहे हैं। उन्होंने आंशका जताई कि यह समूह सेटिंग में चलता है। दीपिका सोरी ने बताया कि उनके सचिव अभय सोनवानी पर एक पक्ष से पैसे मांगने और फिर गांव जाकर सुनवाई कराने की गंभीर शिकायत लिखित में मिली है।
Raipur News: सदस्यों का यह भी कहना है कि किसी भी सदस्य को सुनवाई में शामिल नहीं किया जाता और अध्यक्ष अकेले अंतिम निर्णय लेती हैं जबकि नियम के अनुसार यह निर्णय दो सदस्यों के बीच लिया जाना चाहिए। लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी विधि विभाग के साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भी दी जाएगी। वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि इस मामले में सचिव ही जानकारी देंगे।
यह भी पढ़ें
- देवर हर रात मिटाता था भाभी की प्यास, काम से लौटा तो पति ने देख लिया सबकुछ, फिर रास्ते से हटाने मिलकर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
- मेडिकल कॉलेज में गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार! ‘मैं चेकअप कर देता हूं’ कहकर सीनियर डॉक्टर ने ट्रेनी से की जबरदस्ती, केस दर्ज
- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष निकला दरिंदा! चाय पीने के बहाने आया और करने लगा जबरदस्ती, अब दर्ज हुआ दुष्कर्म का केस

Facebook



