Reported By: Mridul Pandey
,Satna News/Image Source: IBC24
सतना: Satna News: सतना में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। कोलगवां थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर यह प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सतना निवासी एक युवती ने करीब सात माह पहले कोलगवां थाने में लिखित शिकायत दी थी।
शिकायत में महिला ने भाजपा नेता सतीश शर्मा पर छेड़छाड़, धमकी और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद अंततः दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पीड़िता के अनुसार सात माह पूर्व आरोपी पूर्व जिलाध्यक्ष चाय पीने के बहाने उसके घर पहुंचे थे और वहां जबरदस्ती करने की कोशिश की थी।
Satna News: सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस ने युवती की शिकायत मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज की है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।