Raipur News: भारत-साउथ अफ्रीका का मैच कल, मैच के दौरान रायपुर का ट्रैफिक सिस्टम कैसा रहेगा? जानें स्टेडियम तक पहुंचने के सभी मार्ग और सुरक्षा नियम!

राज्य और जिला प्रशासन ने दर्शकों और खिलाड़ियों के सुरक्षित आवागमन के लिए विस्तृत यातायात और पार्किंग योजना तैयार की है।

Raipur News: भारत-साउथ अफ्रीका का मैच कल, मैच के दौरान रायपुर का ट्रैफिक सिस्टम कैसा रहेगा? जानें स्टेडियम तक पहुंचने के सभी मार्ग और सुरक्षा नियम!

raipur news/ image source: IBC24

Modified Date: December 2, 2025 / 10:49 am IST
Published Date: December 2, 2025 10:42 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका वन डे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में।
  • नवा रायपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला, दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं।
  • दर्शकों के लिए शहर और आसपास से विशेष मार्ग और पार्किंग की व्यवस्था।

Raipur News: रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित किया जा रहा है। दोनों ही टीमों ने पहले ही रायपुर में पहुंचकर अभ्यास किया है और क्रिकेटप्रेमियों में मैच देखने को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेशभर से हजारों क्रिकेटप्रेमी स्टेडियम पहुंचने की योजना बना रहे हैं, जिससे शहर में उत्सव का माहौल है।

विस्तृत यातायात और पार्किंग योजना तैयार

Raipur News: राज्य और जिला प्रशासन ने दर्शकों और खिलाड़ियों के सुरक्षित आवागमन के लिए विस्तृत यातायात और पार्किंग योजना तैयार की है। रायपुर शहर से आने वाले दर्शक तेलीबांधा तिराहा, नेशनल हाईवे क्र-53, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज, नया रायपुर मार्ग और चीचा स्टेडियम तिराहा से साई अस्पताल रोड होकर स्टेडियम पहुंचेगे। वाहन पार्किंग के लिए साई अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग का विकल्प रखा गया है।

बिलासपुर की ओर से स्टेडियम आने वालों के लिए मार्ग व्यवस्था

बिलासपुर की ओर से आने वाले दर्शक बिलासपुर-रायपुर मार्ग से धनेली नाला, रिंग रोड नं. 03, विधानसभा चौक, राजू ढाबा जंक्शन होकर नेशनल हाईवे क्र-53 और मंदिर हसौद मार्ग से नवागांव स्टेडियम टर्निंग तक आएंगे। उनका वाहन स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा और कोसा पार्किंग में पार्क किया जाएगा। बलौदाबाजार, खरोरा, जगदलपुर, धमतरी, दुर्ग, भिलाई और महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए भी अलग-अलग मार्ग और पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

 ⁠

पासधारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग

Raipur News: पासधारी वाहनों के लिए A, B, C, D, E, F और G पार्किंग पास जारी किए गए हैं। ये वाहन सेरीखेड़ी ओवरब्रिज, नया रायपुर प्रवेश मार्ग, डॉ. खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक और कोटराभाठा चौक होते हुए स्टेडियम पार्किंग में पहुंच सकते हैं।

सुरक्षित और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों के लिए नए रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं।

मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी

Raipur News: इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रखी गई है। स्टेडियम और आसपास के क्षेत्र में 1500 से अधिक पुलिस और सुरक्षा अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा, स्टेडियम में प्रवेश पर कुछ सामानों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसमें शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटका, माचिस-लाइटर्स, बॉटल, डिब्बे, टिफिन, वाद्य यंत्र, कुर्सी-स्टूल, छाता, ब्लेड, डंडा, हॉकी स्टीक, झंडा, आग्नेयास्त्र, फटाका, चाकू, तलवार, कटार, बच्चों के अलावा खाद्य पदार्थ, कांच के कंटेनर, लैपटॉप, कैमरा, लेजर लाइट, फ्यूम, स्प्रे, सिरिंज, गेंद और लाउडस्पीकर जैसी वस्तुएं शामिल हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।